रांची: चान्हो थाना क्षेत्र की रहने वाली एर नाबालिग लड़की 15 जनवरी से लापता है. जिसका अभी तक सुराग नहीं मिल पाया है. लापता होने की सूचना घरवालों ने चान्हो थाना को दी है. कई दिन बीत जाने के बाद घरवालों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री सचिवालय, डीजीपी और सीनियर एसपी से भी की है.
15 दिन से लापता है लड़की
वहीं, 15 दिन बीत जाने के कारण घरवाले परेशान हैं. जान-पहचान, रिश्तेदारों के यहां भी काफी खोजबीन की गई, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली सकी है.
ये भी पढ़ें- झारखंड आजः 2 फरवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
'पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई'
घरवालों ने चान्हो थाना में 8 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. घरवालों ने पुलिस को बताया कि गांव के ही कुलदीप ने अपने परिवारवालों के सहयोग से उनकी बेटी का अपहरण किया है. लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है.