हजारीबागः जिला में दारु थाना क्षेत्र के दिग्वार के घनघोर जंगल से एक नाबालिग लड़की का शव मिला है. लड़की का शव पेड़ पर लटका हुआ पाया गया. पुलिस ने शव उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की पड़ताल में जुट गयी है. इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़की अपने प्रेमी के साथ पिछले एक सप्ताह से घर से गायब थी और दो दिन पहले ही वो अपने घर वापस लौटकर प्रेमी के पास उसके घर में ही रह रही थी.
इसे भी पढ़ें- छह साल की बच्ची की हत्या, वजह जान रह जाएंगे दंग
हजारीबाग के दारू थाना अंतर्गत दिग्वार जंगल से लड़की का शव पुलिस ने बरामद किया है. घनघोर जंगल के बीच पेड़ पर लटके हुए शव को स्थानीय युवक ने देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव जब्त कर हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय एवं परिजनों का कहना है कि लड़की की हत्या कर शव पेड़ पर लटका दिया गया है. लड़की नाबालिग बताई जा रही है.
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि लड़की का प्रेम-प्रसंग बाबूराम सोरेन से साथ चल रहा था और लड़का लड़की पिछले एक सप्ताह से अपने घर से फरार थे. घर वापस आने के बाद लड़की के परिजनों ने युवक के परिजन को उसे सौंप दिया. दो दिन के बाद नाबालिग का शव जंगल से बरामद किया गया है. ऐसे में लड़की के परिवार ने युवक और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस अब इस मामले की पड़ताल कर रही है.