रांची: राष्ट्रपति पद के लिए झारखंड विधानसभा में सुबह 10:00 बजे से वोटिंग हो रही है. झारखंड सरकार में आरजेडी कोटे से मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने सुबह 11:00 बजे वोट डाला. लेकिन मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने दो तरह की बातें कही. सबसे पहले उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाया. उन्होंने कहा कि देश के राष्ट्रपति के लिए वोट डालने का मौका मिला, यह बहुत खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि मतदान गुप्त है इसके लिए कोई व्हिप जारी नहीं होता है. मैंने अंतरात्मा की आवाज पर वोट दिया है. इस बयान के बाद ईटीवी भारत की टीम ने मंत्री सत्यानंद सत्यानंद भोक्ता से पूछा कि वोट डालकर निकलने के बाद आपने विक्ट्री साइन दिखाया था, उसका क्या मतलब है. इस पर उन्होंने कहा कि वोट डालकर निकले थे, इसलिए खुशी की वजह से विक्ट्री साइन दिखाया .
ये भी पढे़ं:- राष्ट्रपति चुनाव 2022ः झारखंड विधानसभा में वोटिंग जारी, बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने सबसे पहले किया मतदान
उनसे पूछा गया कि सत्ताधारी दल झामुमो ने आदिवासी कार्ड का हवाला देते हुए द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में मतदान करने की घोषणा कर रखी है. आप भी जिस समाज से आते हैं, उसे अब अनुसूचित जाति की जगह अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिल गया है. ऐसे में आप द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी को किस रूप में देखते हैं.
इसके जवाब में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव जी हैं. उन्होंने जो फतवा जारी किया है, उसी आधार पर मैंने वोट डाला है. उनके कहने का मतलब था कि उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के लिए वोट डाला है लेकिन विक्ट्री साइन और अंतरात्मा की आवाज वाली बात कह कर उन्होंने एक संशय जरूर पैदा कर दिया है.