रांची: हूल दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने शहीद सिदो-कान्हू के वंशज रामेश्वर मुर्मू की हत्या मामले में आयोजित कार्यक्रम को कांग्रेस ने नाटक और राजनीति करार दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मंत्री रामेश्वर उरांव ने बीजेपी से सवाल किया है कि झारखंड की सत्ता पर सबसे ज्यादा समय तक बीजेपी रही है, लेकिन उनकी ओर से शहीदों के परिवारों के लिए क्या काम किए गए हैं, यह उन्हें बताना चाहिए.
ये भी पढ़ें- हेमंत सोरेन की अगुवाई में गठबंधन सरकार के 6 महीने पूरे, कोरोना काल में सरकार ने क्या-क्या किए काम
'बीजेपी सिदो-कान्हू के वंशज हत्या मामले में नाटक और राजनीति कर रही'
उन्होंने कहा कि झारखंड की सत्ता पर सबसे ज्यादा समय तक बीजेपी आसीन रही है. ऐसे में उनके इतने लंबे समय तक शासन करने के बावजूद शहीद परिवारों की स्थिति के सुधार के लिए क्या काम किए गए. जबकि लंबे समय पर सत्ता में रहने की वजह से उनकी यह जिम्मेवारी बनती है कि उनके परिवार के लोगों की स्थिति पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी सिदो-कान्हू के वंशज हत्या मामले में नाटक और राजनीति कर रही है.