ETV Bharat / city

विधायक फंड की कमी को लेकर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने दिलाया भरोसा, कहा- जल्द समस्या का होगा निदान - वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने दिलाया भरोसा

विधायक फंड की कमी को लेकर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि वर्तमान कोविड-19 संक्रमण काल में सरकार का खजाना खाली है. कई मदों में रेवेन्यू कलेक्शन नहीं होने की वजह से सरकार के पास पैसे नहीं है, लेकिन डेढ़ से दो महीनों में फंड की समस्या भी खत्म हो जाएगी और सभी विधायकों को खर्च करने के लिए फंड मुहैया कराया जाएगा.

Minister Rameshwar Oraon said that funds will be given to the MLAs soon in jharkhand
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 1:41 PM IST

रांची: कोरोना काल में सत्ताधारी दल और विपक्ष के विधायकों ने लगातार फंड की कमी का मुद्दा उठाया है. फंड नहीं होने की वजह से विधायकों की शिकायत रही है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में इस महामारी काल में सभी सुविधाएं मुहैया नहीं करा पा रहे हैं. सरकार की तरफ से भी फंड की समस्या को दूर करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है.

मंत्री रामेश्वर उरांव का बयान

इसको लेकर राज्य सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि सभी विधायकों को यह पता है कि वर्तमान कोविड-19 संक्रमण काल में सरकार का खजाना खाली है. कई मदों में रेवेन्यू कलेक्शन नहीं होने की वजह से सरकार के पास पैसे नहीं है. हालांकि, सभी विधायकों को एलॉटमेंट हो चुका है, लेकिन डेढ़ से दो महीनों में फंड की समस्या भी खत्म हो जाएगी और सभी विधायकों को खर्च करने के लिए फंड मुहैया कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: धोनी पर JSCA का कर्ज, ऐसे बकायदारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं माही

बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों का लगातार झारखंड में वापसी का सिलसिला शुरू हुआ और वर्तमान समय में भी प्रवासी मजदूर अपने गांव घर में हैं. वह काम की तलाश कर रहे हैं. इसको लेकर सरकार की ओर से मनरेगा के तहत रोजगार मुहैया कराया जा रहा है, लेकिन वह भी नाकाफी है. ऐसे में विधायक चाहते हैं कि उन्हें फंड मिले ताकि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में ऐसे प्रवासी मजदूरों समेत अन्य जरूरतमंदों की सहायता कर सकें. इसके साथ ही इस बार विधानसभा में 22 नए विधायक चुनकर आए हैं, उन्हें सबसे ज्यादा फंड की कमी का सामना करना पड़ रहा है.

रांची: कोरोना काल में सत्ताधारी दल और विपक्ष के विधायकों ने लगातार फंड की कमी का मुद्दा उठाया है. फंड नहीं होने की वजह से विधायकों की शिकायत रही है कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में इस महामारी काल में सभी सुविधाएं मुहैया नहीं करा पा रहे हैं. सरकार की तरफ से भी फंड की समस्या को दूर करने का प्रयास नहीं किया जा रहा है.

मंत्री रामेश्वर उरांव का बयान

इसको लेकर राज्य सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि सभी विधायकों को यह पता है कि वर्तमान कोविड-19 संक्रमण काल में सरकार का खजाना खाली है. कई मदों में रेवेन्यू कलेक्शन नहीं होने की वजह से सरकार के पास पैसे नहीं है. हालांकि, सभी विधायकों को एलॉटमेंट हो चुका है, लेकिन डेढ़ से दो महीनों में फंड की समस्या भी खत्म हो जाएगी और सभी विधायकों को खर्च करने के लिए फंड मुहैया कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: धोनी पर JSCA का कर्ज, ऐसे बकायदारों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं माही

बता दें कि कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों का लगातार झारखंड में वापसी का सिलसिला शुरू हुआ और वर्तमान समय में भी प्रवासी मजदूर अपने गांव घर में हैं. वह काम की तलाश कर रहे हैं. इसको लेकर सरकार की ओर से मनरेगा के तहत रोजगार मुहैया कराया जा रहा है, लेकिन वह भी नाकाफी है. ऐसे में विधायक चाहते हैं कि उन्हें फंड मिले ताकि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में ऐसे प्रवासी मजदूरों समेत अन्य जरूरतमंदों की सहायता कर सकें. इसके साथ ही इस बार विधानसभा में 22 नए विधायक चुनकर आए हैं, उन्हें सबसे ज्यादा फंड की कमी का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.