रांची: महाराष्ट्र के सोलापुर से झारखंड आ रही एक बस और ट्रक के बीच टक्कर में 4 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई. जिस पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष और वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संज्ञान लेकर हताहत हुए लोगों की शीघ्र मदद की जाएगी. सभी की राज्य वापसी के लिए सोलापुर प्रशासन के साथ संपर्क स्थापित करने का निर्देश देने पर आभार व्यक्त किया है.
आर्थिक सहायता की मदद
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को मुख्यमंत्री से मृतक के आश्रितों को 4 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि देने और उन सभी के समुचित इलाज की व्यवस्था करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सरकार और कांग्रेस पार्टी इस तरह के हादसों में पीड़ित परिवारों के साथ है. इस दुख की घड़ी में मृतक के परिजनों को ईश्वर से शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने बताया कि पलामू जिले के मृतक श्रमिकों और घायलों के परिजनों के घर जाकर तत्काल राहत और सहायता प्रदान करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष की ओर से 5 सदस्य समिति का गठन किया जाए, ताकि परिजनों को तुरंत सहायता मिल सके.
ये भी पढ़ें-खास बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री बोले- श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिए सेना लगाए सरकार
मजदूरों से धैर्य की अपील
इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि बार-बार प्रवासी कामगारों के साथ हो रहे इन घटनाओं ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है. पार्टी की ओर से उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है, साथ ही उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर धैर्य बनाकर रखें. अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को झारखंड सरकार वापस ला चुकी है और जल्द ही दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस लाया जाएगा.