रांची: विधानसभा चुनाव करीब आते ही रांची में नेताओं का आगमन शुरू हो गया है. आगामी चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे जोर-शोर से मैदान में उतर गई है. इसी क्रम में मंगलवार को होने वाली बीजेपी कोर कमिटी की बैठक में शामिल होने बिहार के मंत्री नंदकिशोर यादव रांची पहुंचे.
बैठक के बाद कर्यकर्ताओं में भरेंगे ऊर्जा
मंगलवार को होने वाले बीजेपी कोर कमेची की बैठक में शामिल होने पहुंचे बिहार के मंत्री नंदकिशोर यादव. रांची पहुंचने के बाद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य में होने वाले चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और यहां के चीजों को समझने के बाद कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करेंगे.
ये भी पढे़ं- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, इस्पात के लिए तीर्थ स्थल है जमशेदपुर
विपक्ष बीजेपी को नहीं पहुंचा सकता कोई नुकसान
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में झारखंड में भाजपा की सरकार ने जो गरीब, किसान और आदिवासियों के विकास का काम किया है. उसी आधार पर हम जनता के बीच जाकर वोट मांगने का काम करेंगे. वहीं, उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यहां विपक्ष काफी कमजोर है और यहां जो भी पक्ष में है, वह या तो जेल में है या फिर बेल पर हैं. इसीलिए विपक्ष की राजनीति भारतीय जनता पार्टी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगी.