ETV Bharat / city

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने सड़क हादसे में प्रवासी मजदूरों की मौत पर जताया दुख, गढ़वा जिला प्रशासन को दिए निर्देश - मजदूरों की मौत पर मंत्री ने जताया दुख

सूबे के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के औरैया जिला सहित अन्य स्थानों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में मजदूरों की आकस्मिक मौत पर गहरा दुख जताया. उन्होंने गढ़वा जिले के मृत मजदूर के परिवारों और दुर्घटना में घायल मजदूरों के परिवारों को तत्काल नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की बात कही.

mithilesh thakur, मिथिलेश ठाकुर
मिथिलेश ठाकुर, मंत्री
author img

By

Published : May 16, 2020, 8:20 PM IST

रांची: झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के औरैया जिला सहित अन्य स्थानों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में मजदूरों की आकस्मिक मौत पर गहरा दुख जताया. दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में मजदूरों की भारी संख्या में मौत हो रही है और घायलों की भी काफी तादाद है.

वर्तमान में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर मिथिलेश ठाकुर ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए झारखंड के प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि सभी मजदूर भाई जहां हैं धैर्यपूर्वक उसी जगह रहें. झारखंड सरकार एक-एक मजदूर को वापस उनके पैतृक स्थान लायेगी, उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और हमारी सरकार भारत के अन्य प्रांतों में फंसे हुए सभी मजदूरों को वापस लाने के लिए कृत संकल्पित है. सरकार द्वारा प्रतिदिन हजारों मजदूरों को सुरक्षित उनके घर वापस भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: दिल्ली से 98 यात्री पहुंचे टाटानगर रेलवे स्टेशन, रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल


इसके अलावा मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के औरैेया जिले में हुई सड़क दुर्घटना में मृत और घायल व्यक्तियों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही 12 मई को तेलंगाना में प्रवासी मजदूरों की हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मंत्री ने गढ़वा जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि 12 मई को तेलंगाना में हुई सड़क दुर्घटना में गढ़वा जिले के मृत मजदूरों के परिवारों और 16 मई को उत्तर प्रदेश के औरैया में हुई सड़क दुर्घटना में गढ़वा जिले के मृत मजदूर के परिवारों और दुर्घटना में घायल मजदूरों के परिवारों को तत्काल नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की बात कही. इसके साथ ही घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया.

रांची: झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के औरैया जिला सहित अन्य स्थानों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में मजदूरों की आकस्मिक मौत पर गहरा दुख जताया. दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में मजदूरों की भारी संख्या में मौत हो रही है और घायलों की भी काफी तादाद है.

वर्तमान में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर मिथिलेश ठाकुर ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए झारखंड के प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि सभी मजदूर भाई जहां हैं धैर्यपूर्वक उसी जगह रहें. झारखंड सरकार एक-एक मजदूर को वापस उनके पैतृक स्थान लायेगी, उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और हमारी सरकार भारत के अन्य प्रांतों में फंसे हुए सभी मजदूरों को वापस लाने के लिए कृत संकल्पित है. सरकार द्वारा प्रतिदिन हजारों मजदूरों को सुरक्षित उनके घर वापस भेजा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- जमशेदपुर: दिल्ली से 98 यात्री पहुंचे टाटानगर रेलवे स्टेशन, रखा गया सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल


इसके अलावा मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के औरैेया जिले में हुई सड़क दुर्घटना में मृत और घायल व्यक्तियों और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही 12 मई को तेलंगाना में प्रवासी मजदूरों की हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मंत्री ने गढ़वा जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि 12 मई को तेलंगाना में हुई सड़क दुर्घटना में गढ़वा जिले के मृत मजदूरों के परिवारों और 16 मई को उत्तर प्रदेश के औरैया में हुई सड़क दुर्घटना में गढ़वा जिले के मृत मजदूर के परिवारों और दुर्घटना में घायल मजदूरों के परिवारों को तत्काल नियमानुसार सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की बात कही. इसके साथ ही घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.