रांची: कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. इसी दिशा में राज्य के 425 महिला समूह को ट्रैक्टर और रोटावेटर 80 प्रतिशत अनुदान पर दिया जा रहा है. जिसकी शुरुआत रांची से की जा रही है. JAMTTC परिसर में कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना (Krishi Yantrikaran Protsahan Yojana) अंतर्गत मिनी ट्रैक्टर वितरण समारोह में कृषि यंत्र ने तमाम बातें कहीं.
ये भी पढ़ें- मंत्री बादल पत्रलेख ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- पहली बार राज्यों को खरीदनी पड़ रही वैक्सीन
मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य के किसानों से जुड़ी कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. जिसमें बीज, खाद वितरण के साथ कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना (Krishi Yantrikaran Protsahan Yojana) पर भी जोर दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार प्रथम चरण में उत्कृष्ट महिला समूह को 425 ट्रैक्टर और रोटावेटर दे रही है. इन कृषि यंत्रों के लिए 4 लाख रुपये सरकार की ओर से अनुदान स्वरूप दिए जा रहे हैं. जबकि महिला समूह की ओर से करीब सवा लाख रुपए दिए गए हैं.
कृषि से जुड़े लोगों को सहायता पहुंचाने का लक्ष्य
मंत्री ने कहा कि कृषि यंत्र वितरण कार्यक्रम सभी प्रखंडों में जन प्रतिनिधि की उपस्थिति में वितरित किए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 4 साल में 24 लाख कृषि से जुड़े लोगों को सहायता पहुंचाने का लक्ष्य है. महिलाओं को एम्पावर करने की दिशा में छोटे-छोटे महिला समूह (Women Group) को कृषि क्षेत्र से जोड़ा जा रहा है.
महिला समूह को किया प्रशिक्षित
JAMTTC के कार्यपालक निदेशक आरपी सिंह ने बताया कि जिन महिला समूह (Women Group) को ये ट्रैक्टर दिया जा रहा हैं, उन्हें पूरी तरह से प्रशिक्षित किया गया है. इसके साथ ही उन्हें ड्राइविंग की भी ट्रेनिंग दी गई है. उन्होंने कहा कि सभी ट्रैक्टर का एक साल का इंश्योरेंस और रजिस्ट्रेशन कराया गया है. जल्द ही पूरे प्रदेश स्तर पर चयनित महिला समूह के बीच भी वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम में डीएससीओ अंजनी कुमार मिश्र, एससीओ अनिल कुमार सहित महिला समूह के लाभुक उपस्थित रहीं.