रांचीः अब घर बैठे पलाश होम डिलवरी मोबाइल एप के जरिए पलाश मार्ट के सामान मिलेगा. झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी अपने उत्पाद उपलब्ध कराएगी. आम लोगों को यह सुविधा पलाश होम डिलीवरी मोबाइल एप के जरिए मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- निजी कोविड अस्पतालों में लूट का सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, इलाज की दर में फिर से होगा संशोधन
मंगलवार को जेएसएलपीएस के द्वारा ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और विभागीय सचिव अराधना पटनायक ने पलाश होम डिलीवरी मोबाइल एप लॉन्च किया. सामान्य दिनों के अलावा करोना काल में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर बैठे घरेलू सामान उपलब्ध कराने में यह एप सहायक होगा.
कम से कम 1000 रु. की करनी होगी बुकिंग
पलाश होम डिलीवरी मोबाइल ऐप की सुविधा राज्य के 19 जिलों में शुरू की गई है. जिसके लिए कम से कम ₹1000 का ऑर्डर बुक करना होगा. जल्द ही राज्य के सभी जिलों में ये सेवा शुरू की जाएगी. पलाश ब्रांड के उत्पादों की होम डिलीवरी का लाभ लेने के लिए गूगल प्ले स्टोर से पलाश होम डिलीवरी ऐप डाउनलोड करना होगा. जिसके बाद ऑनलाइन खरीदारी की जा सकती है.
पलाश मार्ट के माध्यम से 40 प्रकार के पलाश प्रोडक्ट उपलब्ध कराए गए हैं. जिसमें गांव का ढेकी चावल यानी कि ब्राउन राइस, मड़ुआ आटा, गेहूं का आटा, शुद्ध सरसों तेल, हल्दी, धनिया, मिर्च-मसाला, लेमन ग्रास, पलाश साबुन, फिनायल, अरहर दाल, मास्क, सैनिटाइजर, सैनिटरी पैड जैसे कई सामान शामिल हैं. जेएसपीएलएस ने राज्य में 30 पलाश मार्ट और 30 पलाश प्रदर्शनी सह बिक्री केंद्र संचालित हो रहा है. जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं सामानों को तैयार करने के साथ साथ बिक्री भी करती हैं.
इसे भी पढ़ें- चक्रवाती तूफान का झारखंड में दिखने लगा असर, कृषि मौसम वैज्ञानिक ने जारी की एडवाइजरी
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने की सराहना
पलाश होम डिलीवरी मोबाइल एप लांच करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने महिलाओं के कार्यों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इस मोबाइल एप से लोगों को घर बैठे पलाश ब्रांड के सामान मिल सकेंगे. इस कोरोना काल में भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार मिलता रहेगा. वहीं, विभागीय सचिव अराधना पटनायक ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से लोगों को घर पर ही सामान मिल सकेगा.