रांचीः राजधानी से सटे बुढ़मू थाना क्षेत्र के आस-पास के इलाको में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन टीपीसी (टीएसपीसी) ने पोस्टर चिपकाए हैं. वहीं, कई जगहों पर पोस्टर के साथ बैनर भी लगाए गए हैं. इस बैनर और पोस्टर से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पोस्टर में अशोका, पिपरवार और मगध, आम्रपाली एरिया में होने वाली कोयला ढुलाई कार्य को 13 से 16 दिसंबर तक बंद करने की धमकी दी गयी है. बंद नहीं करने की स्थिति में फौजी कार्रवाई करने की बात कही गयी है.
साथ ही प्रशासन और एनआईए की दलाली करने वालों को चेतावनी दी गयी है. क्षेत्र के विस्थापित रैयतों पर हो रहे झूठे मुकदमे का विरोध पोस्टर के जरिए उग्रवादियों ने करने का निर्देश जनता को दिया है. वहीं, सीसीएल, बीसीसीएल और एनटीपीसी के कार्यों का भी विरोध करने का आह्वान किया गया है.
ये भी पढ़ें-धनबाद:प्रसव के 28 घंटे बाद महिला की मौत, तीमारदारों ने की अस्पताल में तोड़फोड़
इधर, सूचना पाकर बुढ़मू पुलिस ने सभी जगहों से बैनर और पोस्टर हटाकर कब्जे में ले लिए हैं. इस दौरान पुलिस ने कहा कि यह शरारती तत्वों का काम है. पोस्टर चिपकाने वालों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि इस पोस्टरबाजी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. दबी जुबान से लोग कहते नजर आ रहे हैं, कि एक बार फिर उग्रवादी पांव पसार रहे हैं.
अब देखना है कि पुलिस की ओर से क्या कार्रवाई की जाती है. वहीं, खलारी डीएसपी मनोज कुमार उमेडंडा स्थित लगे पोस्टर और बैनर का जायजा पहुंच कर लिया और बुढ़मू थाना प्रभारी सिधेश्वर महथा ने दलबल के साथ पोस्टर और बैनर को उतवाकर जांच करने की बात कही.