चेन्नई: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को चेन्नई स्थित महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (एमजीएम) अस्पताल भर्ती कराए जाने के बाद उनकी स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनकी स्थिति में पहले से सुधार देखा जा रहा है.
महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (एमजीएम) अस्पताल के लंग्स विशेषज्ञ सुरेश राव ने कहा कि उन्हें यहां लाने से पहले से उनकी स्थिति पर वे लोग निगरानी रख रहे थे. स्थिति में सुधार न होता देख उन्होंने पहले मंत्री जगरनाथ महतो को पहले ऑक्सीजन मिलने की प्रक्रिया को पूरी की इसके बाद उनकी स्थिति थोड़ा बेहतर होता देख रांची से चेन्नई लाया गया. उन्होंने कहा कि उनकी हालत अभी स्थिर है. अभी हमें इंतजार करना पड़ेगा. उसके बाद आगे के इलाज पर विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- शिबू सोरेन पर दिए बयान के बाद JMM ने बाबूलाल पर किया पलटवार, कहा मर्यादा भूल चुके हैं मरांडी
राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो 25 सितंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. इसके बाद हालत बिगड़ता देख उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. कई दिनों तक वहां रहने के बाद भी उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं दिख रहा था. धीरे-धीरे उनकी स्थिति पहले से और खराब होती जा रही थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खुद वहां का जायजा लिया और डॉक्टरों से पूरी जानकारी ली. फिर चेन्नई से डॉक्टरों की टीम को रांची बुलाया और मौके की नजाकत को देखते हुए उन्हें एयर एबुंलेंस से 19 अक्टूबर को चेन्नई के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर (एमजीएम) भेजा गया था.
इस दौरान राज्य के सत्तापक्ष और विपक्षी दलों के कई नेताओं ने जगरनाथ महतो के परिजनों से मुलाकात की थी. उन्होंने उनका हाल-चाल जानने के साथ सहयोग करने की भी बात कही थी. इस दौरान सोशल मीडिया के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर लगातार उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की जा रही है.