रांची: पारा शिक्षकों ने 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास घेरने का अल्टीमेटम सरकार को दिया है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जानकारी मिली है कि पारा शिक्षकों की मांगों को लेकर जल्द उच्चस्तरीय बैठक आयोजित होगी.
गौरतलब है कि राज्य भर के पारा शिक्षक एक बार फिर आंदोलित हैं. इसी कड़ी में 10 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास का घेराव करने का लेकर सरकार को अल्टीमेटम दिया है. इधर, राज्य सरकार की ओर से पारा शिक्षकों की मांगों को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक की तैयारी है. विभिन्न मुद्दों को लेकर पारा शिक्षकों के प्रतिनिधियों को भी शिक्षा विभाग आमंत्रित कर सकते हैं. हालांकि बैठक को लेकर अब तक पारा शिक्षकों को जानकारी नहीं दी गई है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से यह जानकारी मिली है कि पारा शिक्षकों की कई मांगों को लेकर ही उच्चस्तरीय बैठक होगी. यह बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित होनी है और इसके बाद ही कोई ठोस निर्णय पारा शिक्षकों के मामले को लेकर लिया जा सकता है.
इसे भी पढे़ं: लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में शुक्रवार को सुनवाई, सीबीआई ने की थी शिकायत
प्रशासी पदाधिकारी जयंत मिश्रा की मानें, तो राज्य सरकार पारा शिक्षकों की मांगों को लेकर गंभीर है. जल्द ही कोई पहल की जाएगी और बीच का रास्ता भी निकाला जाएगा. 10 फरवरी से पहले अगर बैठक में कोई नतीजा निकलता है, तो पारा शिक्षकों का आंदोलन स्थगित हो सकता है. हालांकि अगर बैठक बेनतीजा निकली, तो पारा शिक्षकों का आंदोलन और तेज होगा.