ETV Bharat / city

सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सत्तारूढ़ दलों की बैठक, राज्य के वर्तमान हालात पर भी हुई चर्चा

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सत्तारूढ़ दल की बैठक हुई. जानकारी के मुताबिक कांके रोड स्थित सीएम आवास पर सत्तारूढ़ दल के मंत्री और विधायकों की बैठक में राजनीतिक चर्चाओं के अलावा राज्य के वर्तमान हालात पर भी बातचीत हुई.

Meeting of ruling parties at CM Hemant Soren house
Meeting of ruling parties at CM Hemant Soren house
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 9:17 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 7:24 AM IST

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम यूपीए विधायक दल की बैठक हुई. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर अचानक बुलाई गई इस बैठक में सत्तारूढ़ दल झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायक और मंत्री शामिल हुए. हालांकि इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस विधायक दीपिका सिंह पांडे, बंधु तिर्की अनुपस्थिति रहे जो चर्चा का विषय बना रहा. देर शाम हुई इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित कई मंत्री और विधायक शामिल थे.


डिनर के बहाने मुख्यमंत्री ने सभी सहयोगी से की मुलाकात: मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस बैठक की जानकारी पहले से किसी को नहीं दी गई थी. सभी मंत्री, विधायक को रात्रिभोज के लिए बुलावा मुख्यमंत्री हाउस से अचानक आज भेजा गया. रात्रिभोज से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सहयोगी दलों के विधायक और मंत्री का कुशलक्षेम जाना और उस दौरान सरकार के कामकाज की चर्चा भी हुई.

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान सीएम ने दिए कई सवालों के जवाब, कहा- भरे जाएंगे आरक्षित रिक्त पद

बजट सत्र के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विधानसभा में बजट भाषण होगा इस दौरान सरकार द्वारा विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे सवाल पर कुछ घोषणा भी किये जाने की संभावना है. जिसे देखते हुए एक दिन पूर्व हुए यूपीए की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. जानकारों की मानें तो राजनीति में डीनर पॉलिटिक्स भी होती है, जिसके जरिए विधायकों की नाराजगी दूर करने की कोशिश भी होती है. मंत्री बन्ना गुप्ता की नाराजगी जग जाहिर है और आज सीएम आवास पर आयोजित बैठक में कई विधायकों की अनुपस्थिति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में मंगलवार देर शाम यूपीए विधायक दल की बैठक हुई. कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर अचानक बुलाई गई इस बैठक में सत्तारूढ़ दल झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायक और मंत्री शामिल हुए. हालांकि इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस विधायक दीपिका सिंह पांडे, बंधु तिर्की अनुपस्थिति रहे जो चर्चा का विषय बना रहा. देर शाम हुई इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित कई मंत्री और विधायक शामिल थे.


डिनर के बहाने मुख्यमंत्री ने सभी सहयोगी से की मुलाकात: मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस बैठक की जानकारी पहले से किसी को नहीं दी गई थी. सभी मंत्री, विधायक को रात्रिभोज के लिए बुलावा मुख्यमंत्री हाउस से अचानक आज भेजा गया. रात्रिभोज से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने सहयोगी दलों के विधायक और मंत्री का कुशलक्षेम जाना और उस दौरान सरकार के कामकाज की चर्चा भी हुई.

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान सीएम ने दिए कई सवालों के जवाब, कहा- भरे जाएंगे आरक्षित रिक्त पद

बजट सत्र के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का विधानसभा में बजट भाषण होगा इस दौरान सरकार द्वारा विपक्ष द्वारा उठाये जा रहे सवाल पर कुछ घोषणा भी किये जाने की संभावना है. जिसे देखते हुए एक दिन पूर्व हुए यूपीए की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. जानकारों की मानें तो राजनीति में डीनर पॉलिटिक्स भी होती है, जिसके जरिए विधायकों की नाराजगी दूर करने की कोशिश भी होती है. मंत्री बन्ना गुप्ता की नाराजगी जग जाहिर है और आज सीएम आवास पर आयोजित बैठक में कई विधायकों की अनुपस्थिति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.

Last Updated : Mar 23, 2022, 7:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.