रांची: दक्षिणी पूर्वी रेलवे के रांची और चक्रधरपुर मंडल के सांसदों की मंडलीय समिति की बैठक रांची में आयोजित हुई. इस बैठक में दक्षिणी पूर्वी रेलवे मंडल के तमाम पदाधिकारियों के अलावा रांची के सांसद चक्रधरपुर के सांसद गिरिडीह के सांसद, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार भी शामिल हुए.
रेल मंडल की खास बैठक
दक्षिण पूर्वी रेलवे के रांची मंडल और चक्रधरपुर मंडल के लिए बैठक कई मायने में महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बैठक में यात्री सुविधा से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. इसके साथ ही एक बार फिर झारखंड में रेलवे जोनल कार्यालय बनाने के मुद्दे को सांसदों ने उठाया. इस बैठक के एसईआर के जीएम दोनों मंडलों के डीआरएम के साथ ही चाईबासा की सांसद गीता कोड़ा, रांची सांसद संजय सेठ, गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य रूप से मौजूद रहे. यह बैठक रेलवे परिचालन, रेल सुरक्षा, यात्री सुविधा और रेवेन्यू को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है. बैठक के दौरान सांसदों ने एकमत से झारखंड में एक रेलवे जोन बनाने की मांग की.
सकारात्मक तरीके से हुई मुद्दों पर चर्चा
वहीं, सांसदों का कहना है कि रेलवे जोन बनाने की मांग काफी पुरानी है, लेकिन अब तक इस पर पहल नहीं हुई है. हालांकि, इस बैठक में सकारात्मक तरीके से इस मुद्दे पर चर्चा हुई है. बैठक के बाद रेल मंत्रालय को सांसदों की मांग से जुड़ी प्रतिलिपि भेजी जाएगी. रेलवे जोन के मामले में रेल मंत्रालय द्वारा ही कदम उठाया जाएगा.
इन मुद्दों को सांसदों ने उठाया
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि थर्ड लाइन के काम के दौरान ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस ओर रेल प्रशासन को ध्यान देना होगा. झारखंड से रांची चक्रधरपुर और धनबाद से रेवेन्यू मिलता है लेकिन स्टेट को जो फायदा मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है. इस विषय को इस बैठक में जोर-शोर से उठाया गया है. केंद्रीय मंत्रालय को भी इस मुद्दे को लेकर अवगत कराया जाएगा है.
कंडरा- नामकुम-रांची रेलवे लाइन का काम चल रहा है. इस लाइन को जल्द से जल्द दुरुस्त कर ट्रेन चलानी होगी तब जाकर क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा. इस मुद्दे को भी बैठक के दौरान उठाया गया है. मौके पर सांसद संजय सेठ ने भी कहा कि इस क्षेत्र से जुड़े यात्री सुविधाओं और तमाम समस्याओं को लेकर बैठक में बातें रखी गई है.
ये भी पढ़ें- रांची के धुर्वा में साइबर अपराधी का था हब, बेड़ो पुलिस ने बिहार से दो को किया गिरफ्तार
रांची के सांसद संजय सेठ ने राजधानी एक्सप्रेस को रांची-टोरी लोहरदगा रोड पर चलाने की मांग रखी है. वहीं, गीता कोड़ा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार है तो इच्छाशक्ति भी डबल इंजन के जैसी ही होनी चाहिए तब जाकर रांची में जोनल ऑफिस बनेगा.
जीएम ने किया राज्यपाल से मुलाकात
दक्षिणी पूर्वी रेलवे के जीएम संजय कुमार मोहंती ने बैठक के बाद राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की है और इस लिए गए निर्णय से उन्हें अवगत कराया.