ETV Bharat / city

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, पार्टी को मजबूत बनाने पर चर्चा

रांची में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJYM Jharkhand Meeting) हो रही है. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए. बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रणनीति बनाने के साथ ही प्रदेश के युवाओं को उनके हक के प्रति कैसे जागरूक करें, इस पर भी चर्चा की जा रही है.

meeting of bjym state working committee in ranchi
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 12:59 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 2:53 PM IST

रांचीः भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJYM Jharkhand Meeting) धुर्वा में हो रही है. जिसमें युवा मोर्चा के नेता सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए हैं. बैठक में झारखंड सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति पर मंथन हो रहा है. इसके साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को आमलोगों तक पहुंचाने की रणनीति भी तैयार की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः JAC EXAM: बढ़ाई गई मैट्रिक और इंटर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, छात्र-छात्राओं को मिली राहत

कार्यसमिति की बैठक का नेतृत्व कर रहे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष (BJYM President) किसलय तिवारी ने बताया कि यह बैठक दिन भर चलेगी. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता युवाओं को मार्गदर्शन करेंगे. इसके साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि वर्तमान में जो झारखंड में युवा विरोधी सरकार है, उसे किस तरह से उखाड़ फेंके. इस सरकार की युवा विरोधी नीति को कैसे आम लोगों तक पहुंचाया जाए, इस पर भी चर्चा होगी ताकि लोग जागृत हो सके. उन्होंने बताया कि इस बैठक में यह भी तय किया जाएगा कि कैसे प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए जन योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जाए.

देखें पूरी खबर
वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि इस कार्यसमिति की बैठक में यह तय किया जाएगा कि कैसे पार्टी को मजबूत करने के लिए युवाओं को जागृत करें. क्योंकि युवा ही देश की दिशा और दशा को तय कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में युवाओं की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. हेमंत सरकार पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आज युवा अगर अपना हक मांगने जाते हैं तो उन पर लाठी बरसाई जाती है. जो कि युवाओं के साथ अन्याय है, इसीलिए राज्य में युवाओं को संगठित कर सरकार के घमंड को तोड़ने का काम, आने वाले समय में किया जाएगा.इस बैठक में राज्य के सभी जिले के कार्यकर्ता और नेता शामिल होने पहुंचे हैंबता दें कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक देर शाम तक चलेगी. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, युवा मोर्चा के अध्यक्ष किसलय तिवारी(BJYM State President), युवा मोर्चा के प्रभारी विनय जयसवाल, राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह सहित विभिन्न नेता मौजूद हैं.

रांचीः भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJYM Jharkhand Meeting) धुर्वा में हो रही है. जिसमें युवा मोर्चा के नेता सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए हैं. बैठक में झारखंड सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति पर मंथन हो रहा है. इसके साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को आमलोगों तक पहुंचाने की रणनीति भी तैयार की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः JAC EXAM: बढ़ाई गई मैट्रिक और इंटर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, छात्र-छात्राओं को मिली राहत

कार्यसमिति की बैठक का नेतृत्व कर रहे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष (BJYM President) किसलय तिवारी ने बताया कि यह बैठक दिन भर चलेगी. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता युवाओं को मार्गदर्शन करेंगे. इसके साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि वर्तमान में जो झारखंड में युवा विरोधी सरकार है, उसे किस तरह से उखाड़ फेंके. इस सरकार की युवा विरोधी नीति को कैसे आम लोगों तक पहुंचाया जाए, इस पर भी चर्चा होगी ताकि लोग जागृत हो सके. उन्होंने बताया कि इस बैठक में यह भी तय किया जाएगा कि कैसे प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए जन योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जाए.

देखें पूरी खबर
वहीं कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि इस कार्यसमिति की बैठक में यह तय किया जाएगा कि कैसे पार्टी को मजबूत करने के लिए युवाओं को जागृत करें. क्योंकि युवा ही देश की दिशा और दशा को तय कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज झारखंड में युवाओं की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. हेमंत सरकार पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि आज युवा अगर अपना हक मांगने जाते हैं तो उन पर लाठी बरसाई जाती है. जो कि युवाओं के साथ अन्याय है, इसीलिए राज्य में युवाओं को संगठित कर सरकार के घमंड को तोड़ने का काम, आने वाले समय में किया जाएगा.इस बैठक में राज्य के सभी जिले के कार्यकर्ता और नेता शामिल होने पहुंचे हैंबता दें कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक देर शाम तक चलेगी. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, युवा मोर्चा के अध्यक्ष किसलय तिवारी(BJYM State President), युवा मोर्चा के प्रभारी विनय जयसवाल, राष्ट्रीय महामंत्री वैभव सिंह सहित विभिन्न नेता मौजूद हैं.
Last Updated : Nov 25, 2021, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.