रांचीः भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक (BJYM Jharkhand Meeting) धुर्वा में हो रही है. जिसमें युवा मोर्चा के नेता सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए हैं. बैठक में झारखंड सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति पर मंथन हो रहा है. इसके साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं को आमलोगों तक पहुंचाने की रणनीति भी तैयार की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः JAC EXAM: बढ़ाई गई मैट्रिक और इंटर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि, छात्र-छात्राओं को मिली राहत
कार्यसमिति की बैठक का नेतृत्व कर रहे भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष (BJYM President) किसलय तिवारी ने बताया कि यह बैठक दिन भर चलेगी. जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता युवाओं को मार्गदर्शन करेंगे. इसके साथ ही यह भी तय किया जाएगा कि वर्तमान में जो झारखंड में युवा विरोधी सरकार है, उसे किस तरह से उखाड़ फेंके. इस सरकार की युवा विरोधी नीति को कैसे आम लोगों तक पहुंचाया जाए, इस पर भी चर्चा होगी ताकि लोग जागृत हो सके. उन्होंने बताया कि इस बैठक में यह भी तय किया जाएगा कि कैसे प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए जन योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया जाए.