रांचीः भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारियों की गुरुवार को बैठक हुई. जिसमें दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा की गई. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि 9 महीने में ही हेमंत सरकार ने राज्य में अराजकता की स्थिति उत्पन्न कर दी है. लालू राज में जिस तरह की जंगल राज की स्थिति थी, वही आज राज्य में दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें-अंधविश्वास में वृद्ध महिला की हत्या, पति पर भी हमला
उन्होंने कहा कि कांग्रेस लालू के ईशारे पर हेमंत सोरेन सरकार चला रही है. यह सरकार सिर्फ बयानबाजी की सरकार बन कर रह गई है. आदिवासी समाज के बीच भ्रम फैलाकर झूठ की राजनीति कर सत्ता प्राप्त किया, लेकिन आज आदिवासी समाज के विकास के लिए हेमंत सरकार के पास कोई ठोस रणनीति नहीं है. उन्होंने कहा कि दुमका-बेरमो विधानसभा सीट जीतकर विकास को फिर से पुनर्स्थापित किया जाएगा.
वहीं, बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि वर्तमान सरकार आदिवासी-मूलवासी समाज के विपरीत कार्य रही है. आदिवासी-मूलवासी युवाओं की नौकरी छीनी जा रही है. भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव ने विधानसभा उपचुनाव के लिए विधानसभा प्रभारी और मंडल प्रभारियों की घोषणा की है, जो इस प्रकार है-
दुमका विधानसभा प्रभारी- रविन्द्र टुडू
दुमका नगर-दिलीप हेम्ब्रम,जयसन बेसरा
दुमका सदर-मिस्त्री सोरेन,अविता हांसदा
गादो-बाबुधन मुर्मू, मनोज सोरेन
मसलिया पूर्वी-दानिएल किस्कू, विकास मुर्मू
मसलिया पश्चिमी-सुखमनी हेम्ब्रम,निर्मल सोरेन
बेरमो विधानसभा प्रभारी-आनंद मुर्मू
जरीडीह-जानकी कोड़ा, फूलचंद किस्कू
बेरमो- रितवरण सोरेन,मोतीलाल मुर्मू,
फुसरो-रंजीत मरांडी,सुनील उरांव
अंगवाली-विनोद मुर्मू,लालचंद मरांडी
चंद्रपुरा-रामलाल सोरेन,महेश बास्की