रांचीः जिला ग्रामीण कांग्रेस की ओर से सोमवार को कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. साथ ही बलराम साहू को बुढ़मू प्रखंड कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपने समर्थकों के साथ ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश बैठा के नेतृत्व में पार्टी में शामिल हुए.
रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश बैठा ने कहा है कि संगठन को धारदार बनाने के लिए लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर किसानों के खिलाफ केंद्र सरकार की ओर से लाए गए काले कानून का पुरजोर तरीके से ग्रामीण क्षेत्र में विरोध किया जाएगा. वहीं, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग भी जुड़े रहे हैं, जिससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि कहीं न कहीं राज्य के विकास में गठबंधन सरकार अहम किरदार निभा रही है. ऐसे में सत्ताधारी दल कांग्रेस के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : चौथे चरण में 42 फीसद से अधिक मतदान
उन्होंने कहा कि कांके विधानसभा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास किए जाएंगे, जिस तरह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में विकास के कार्य हो रहे हैं. आने वाले समय में किसानों का ऋण भी माफ किया जाएगा. साथ ही विकास को लेकर बनाए गए एजेंडे पर भी काम शुरू कर दिया गया है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा रहीं हैं और सभी ग्रामीण इलाकों में सड़क, नाली, बिजली, पानी की व्यवस्था की जाएगी.