रांची: रविवार को तीसरे दिन भी कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में मेडिकल स्क्रीनिंग का काम जारी है. स्वास्थ विभाग की टीम डोर टू डोर स्क्रीनिंग कर रही है. हिंदपीढ़ी में 35 और खेलगांव में एक स्वास्थ्य विभाग की टीम इस काम में लगी हुई है.
खेल गांव में एक टीम
कंटेनमेंट जोन हिंदपीढ़ी में 35 टीमें डोर टू डोर मेडिकल स्क्रीनिंग का काम कर रही है. हिंदपीढ़ी के ग्वालटोली, नूर नगर, मुजाहिद नगर, तीसरी गली, बास पुल और निजाम नगर में स्क्रीनिंग का काम चल रहा है. मेडिकल टीम में डॉक्टर, एएनएम और सहीया घर-घर जाकर लोगों से कोरोना वायरस के लक्षण के बारे में पूछताछ कर रहे हैं. इसके साथ ही इंफ्रारेड थर्मल स्कैनर से बॉडी टेंपरेचर की भी जांच की जा रही है. एक टीम को खेल गांव में मेडिकल स्क्रीनिंग के लिए रवाना किया गया है, जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में मेडिकल स्क्रीनिंग का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित रिटायर्ड लोकपाल सदस्य अजय त्रिपाठी का निधन
डीडीसी ने दिए जरूरी निर्देश
डीडीसी अनन्य मित्तल मेडिकल स्क्रीनिंग के कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं. स्क्रीनिंग के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने टीम के सदस्यों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने कहा है कि जांच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें. इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि जिला प्रशासन द्वारा भेजी गई मेडिकल टीम का सहयोग करने में अपनी अहम भूमिका निभाएं.