ETV Bharat / city

18 जनवरी को रांची नगर निगम के नए भवन में प्रवेश करेंगी मेयर, कहा- हिन्दू धर्म में खरमास में शुभ काम करना वर्जित - रांची नगर निगम का नया भवन

मेयर आशा लकड़ा ने सोमवार को बताया कि 18 जनवरी को पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में विधि-विधान के अनुसार पूजा-पाठ कर नए भवन में प्रवेश होगा. उन्होंने बताया कि शहर के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं की रूपरेखा रांची नगर-निगम ही तैयार करता है. खरमास में नगर निगम के नए भवन में प्रवेश करना उचित नहीं था. हिन्दू धर्म में खरमास काल मे शुभ कार्य करना वर्जित है.

Mayor will enter the new building of Ranchi Municipal Corporation on January 18
18 जनवरी रांची नगर निगम के नए भवन में प्रवेश करेंगी मेयर
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 4:52 AM IST

Updated : Jan 5, 2021, 5:06 AM IST

रांची: रांची नगर निगम के नए भवन में 18 जनवरी को शुभ मुहूर्त पर मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी प्रवेश करेंगे. हालांकि नए नगर निगम भवन का उद्घाटन 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन किया था. हालांकि मेयर ने खरमास के चलते वहां प्रवेश करने को लेकर आपत्ति जताई थी.

ऐसे में मेयर आशा लकड़ा ने सोमवार को बताया कि 18 जनवरी को पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में विधि-विधान के अनुसार पूजा-पाठ कर नए भवन में प्रवेश होगा. उन्होंने बताया कि शहर के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं की रूपरेखा रांची नगर-निगम ही तैयार करता है. साथ ही निगम के अधिकारी और कर्मचारी रांची नगर के नए भवन से ही विभिन्न कार्यों का निष्पादन करेंगे. इसके अलावा नगर निगम के कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों लोग विभिन्न कार्यों और समस्याओं को लेकर आते हैं.


ये भी पढ़ें-कोहरे में लिपटे राज्यों में ठंड बरपा रही कहर, लोग ठिठुरने को मजबूर


ऐसे में उन्होंने कहा है कि खरमास में नगर निगम के नए भवन में प्रवेश करना उचित नहीं था. हिन्दू धर्म में खरमास काल मे शुभ कार्य करना वर्जित है. ऐसे में अपनी परंपरा और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए शुभ मुहूर्त में नए भवन में प्रवेश करने की तैयारी की जा रही है.

रांची: रांची नगर निगम के नए भवन में 18 जनवरी को शुभ मुहूर्त पर मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी प्रवेश करेंगे. हालांकि नए नगर निगम भवन का उद्घाटन 29 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन किया था. हालांकि मेयर ने खरमास के चलते वहां प्रवेश करने को लेकर आपत्ति जताई थी.

ऐसे में मेयर आशा लकड़ा ने सोमवार को बताया कि 18 जनवरी को पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में विधि-विधान के अनुसार पूजा-पाठ कर नए भवन में प्रवेश होगा. उन्होंने बताया कि शहर के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं की रूपरेखा रांची नगर-निगम ही तैयार करता है. साथ ही निगम के अधिकारी और कर्मचारी रांची नगर के नए भवन से ही विभिन्न कार्यों का निष्पादन करेंगे. इसके अलावा नगर निगम के कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों लोग विभिन्न कार्यों और समस्याओं को लेकर आते हैं.


ये भी पढ़ें-कोहरे में लिपटे राज्यों में ठंड बरपा रही कहर, लोग ठिठुरने को मजबूर


ऐसे में उन्होंने कहा है कि खरमास में नगर निगम के नए भवन में प्रवेश करना उचित नहीं था. हिन्दू धर्म में खरमास काल मे शुभ कार्य करना वर्जित है. ऐसे में अपनी परंपरा और संस्कृति को ध्यान में रखते हुए शुभ मुहूर्त में नए भवन में प्रवेश करने की तैयारी की जा रही है.

Last Updated : Jan 5, 2021, 5:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.