रांचीः शहर के वार्ड नंबर 8 स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकान पर राशन लेने वालों की भीड़ देख मेयर आशा लकड़ा पीडीएस दुकानदार पर भड़क उठीं. उन्होंने पीडीएस दुकानदार नित्यानंद प्रसाद को चेतावनी देते हुए कहा कि शारीरिक दूरी बनाकर लोगों के बीच राशन बांटे नहीं तो संबंधित विभाग के पदाधिकारी से उनकी शिकायत की जाएगी. मेयर ने कहा जो लोग शारीरिक दूरी बनाए रखने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं, उसे राशन न दें.
मेयर ने पहले ही जन वितरण प्रणाली की दुकानों के सामने लोगों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए चूने से घेरा बनाने का निर्देश दिया था. फिर भी संबंधित पीडीएस दुकान के सामने आम लोगों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. इस दौरान मेयर ने खुद पीडीएस दुकान पर भीड़ करने वालों को कतार में शारीरिक दूरी बनाकर खड़ा होने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें-पाकुड़: मांगें न मानने पर रेलकर्मियों ने कोयले की लोडिंग रोकी, सरकार को एक करोड़ रूपये का हुआ नुकसान
वहीं, उन्होंने राशन लेने वाली महिलाओं को समझाते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए बार-बार कहा जा रहा है फिर भी वे इसे गंभीरता से क्यों नहीं ले रहे हैं. मेयर ने कहा अगर इसी तरह राशन लेने के लिए भीड़ लगाई जाएगी तो लोग कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार हो सकते हैं. लिहाजा सिर्फ राशन लेने की न सोचें बल्कि कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद की सुरक्षा के प्रति भी गंभीरता से सोचें.