रांची: नई सरकार की पहली कैबिनेट में ठंड से लोगों को राहत दिलाने के लिए दिए गए निर्देश का पालन शुरू हो गया है. इसी के तहत सोमवार को सभी जिलों के उपायुक्त और नगर निगम के अधिकारियों को सार्वजनिक स्थल पर अलाव जलाने और योग्य पात्रों के बीच कंबल वितरण करने का कार्य शुरू हो गया है.
राजधानी रांची में गिरते तापमान को देखते हुए मेयर आशा लकड़ा ने मंगलवार को वार्ड नंबर 28 में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. यहां लगभग 400 लोगों को मेयर ने कंबल वितरण किया. इस मौके पर लोगों ने मेयर के द्वारा दिए गए कंबल की सराहना की. इस मौके पर मेयर आशा लकड़ा ने कहा कि आचार संहिता होने के कारण कंबल वितरण में विलंब हुई है. वहीं, उन्होंने स्थानीय लोगों से शहर को स्वच्छ बनाने में लोगों को सहयोग करने की अपील भी की.