रांची: मैट्रिक(matric) और इंटरमीडिएट(Intermediate) के परीक्षा परिणाम के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद् यानी जैक(JAC) की कमेटी द्वारा तैयार फार्मूले पर मुहर लग गई है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा की तरफ से जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि रिजल्ट के प्रकाशन के लिए तय की गई नीति और प्रक्रिया को विभागीय मंत्री का अनुमोदन मिल गया है. लिहाजा जैक अब परीक्षा फल तैयार करने के लिए अपनी कार्रवाई शुरू करे.
ये भी पढ़ें: JAC EXAM: जानें किस तिथि को जारी होगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट
प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर नहीं हुआ निर्णय
राजेश कुमार शर्मा के पत्र में यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि जिस किस सब्जेक्ट के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा(Practical Exam) की जरूरत है, उसको लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है. प्रैक्टिकल पेपर के रिजल्ट को लेकर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जो भी निर्देश मिलेगा, उस आलोक में जैक को सूचित किया जाएगा. अब इससे स्पष्ट हो गया है कि बहुत जल्द मैट्रिक और इंटर का परिणाम(Result of matric and inter) जारी हो जाएगा. सिर्फ प्रैक्टिकल पेपर के अंक को लेकर पेच फंसा है.
कोरोना के कारण कई राज्यों ने रद्द की परीक्षा
कोरोना के कहर को देखते हुए पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल पर सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इसके बाद कई राज्यों ने अपनी माध्यमिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द कर दी. झारखंड में भी कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 7 जून को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन दोनों परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की था. इस बीच रिजल्ट के आकलन को लेकर काफी माथापच्ची हुई, लेकिन जैक की कमेटी ने एक फार्मूला तैयार किया जिसको सरकार की स्वीकृति मिल गई है.
पिछले कक्षा के आधार पर प्रोमोट किया जाएगा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा रद्द करने के बाद अब सभी परीक्षार्थियों को पिछले कक्षा के आधार पर प्रोमोट किया जाएगा और उनका मूल्यांकन किया जाएगा. दसवीं का रिजल्ट 9वीं के आधार पर तो वहीं, 12वीं का रिजल्ट 11 वीं के परिणाम के आधार पर जारी करने की संभावना है. परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए एक समिति भी गठित की गई है.
9वीं और 11वीं के आधार पर दिए जाएंगे अंक
मुख्य आधार 9वीं और 11वीं ही है. 9वीं और ग्यारहवीं की ओएमआर शीट पर भी परीक्षा पर 80 फीसदी अंक दिए जाएंगे. जबकि 20 फीसदी अंक प्रैक्टिकल से मिलेंगे. जिन विषयों का प्रैक्टिकल नहीं है उसमें इंटरनल एसेसमेंट किया जाएगा. रिजल्ट के आधार तय होने के बाद इसके कुछ बिंदुओं को लेकर लोगों के मन में असमंजस है तो विद्यार्थी भी ऊहापोह की स्थिति में हैं.
20 जुलाई तक रिजल्ट घोषित
राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों के साथ-साथ देश के अन्य विश्वविद्यालयों में भी नामांकन को लेकर कोई परेशानी ना हो, इसे देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जुलाई में जारी कर देगा. विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई में कोई दिक्कत ना हो इसी के मद्देनजर जैक (JAC) सीबीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट से पहले ही अपना रिजल्ट घोषित करने को लेकर तैयारियों में जुटा है. 20 जुलाई तक रिजल्ट घोषित हो सकता है.