रांचीः झारखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन शपथ ग्रहण में शामिल होने झारखंड मुक्ति मोर्चा के टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो पहुंचे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता के भरोसे पर खरा उतरेगी.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता ने उन्हें बहुमत दिया है. उसको लेकर तमाम झारखंडवासियों को आभार है. 5 सालों में जो भारतीय जनता पार्टी और आजसू ने क्षेत्र की जनता को गुमराह करने का काम किया है उसी का परिणाम है, जो झारखंड में महागठबंधन वाली बहुमत की सरकार बन रही है. मंत्रिमंडल को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी से बंधे हुए हैं. पार्टी का जो निर्णय होगा और जो मंत्रिमंडल का जिम्मा उन्हें दिया जाएगा उस पर वह बखूबी खरा उतरेंगे.