रांची: भाकपा माओवादियों के बड़े नेता प्रद्युमन शर्मा के बेटे तरुण कुमार को एनआईए ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद एनआईए के रांची स्थित जोनल कार्यालय में तरुण से पूछताछ की जा रही है. गौरतलब है कि माओवादियों के बड़े नेता प्रद्युमन शर्मा को पिछले वर्ष गिरफ्तार किया गया था, वह फिलहाल हजारीबाग जेल में है. पिता की गिरफ्तारी के बाद तरुण मगध जोन में संगठन को मजबूत करने का काम कर रहा था.
ये भी पढ़ें: पूर्व नक्सली सुखराम मुंडा की हत्या, पत्नी लुकमनी को भी किया घायल
क्या है पूरा मामला: एनआईए ने भाकपा माओवादियों के बड़े नेता प्रद्युमन शर्मा के बेटे तरुण कुमार को गिरफ्तार किया है. उस पर मगध जोन में भाकपा माओवादियों की गतिविधियों के संचालन और प्रतिबंधित संगठन को सशक्त करने का आरोप है. बिहार से तरुण की गिरफ्तारी के बाद एनआईए रांची की टीम उसे रांची लाकर पूछताछ कर रही है. एनआईए ने तरुण को कांड संख्या आरसी 5/2021 में रिमांड पर भी लिया है. ईडी अधिकारियों के मुताबिक, सोमवार को तरुण को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया है. प्रद्युमन शर्मा भाकपा माओवादियों का सैक सदस्य है. झारखंड में 25 लाख के ईनामी रहे प्रद्युमन को हजारीबाग पुलिस ने पिछले साल गिरफ्तार किया था, तब से वह हजारीबाग जेल में ही बंद है.
माओवादियों के लिए फंड जुगाड़ता था तरुण: एनआईए ने अपनी जांच में पाया है कि तरुण भाकपा माओवादियों के मगध जोन में संगठन को मजबूत करने के लिए फंड जुटाता था, साथ ही संगठन के पुराने कैडरों को जोड़कर माओवादी हिंसा के लिए उकसाने का आरोप भी उसपर लगा है. एनआईए अधिकारियों के मुताबिक, रांची एनआईए ने माओवादी संगठन को मजबूत करने के मामले में प्रद्युमन शर्मा, माओवादियों के सशस्त्र दस्ते के सदस्य योगेंद्र रविदास, नागेंद्र गिरी, हथियार सप्लायर अभिनव उर्फ गौरव उर्फ बिट्टू, धनंजय पासवान समेत कई लोगों को आरोपी बनाया था. इस मामले में एनआईए ने 31 दिसंबर 2021 को केस दर्ज किया था.