रांची: दिल्ली में जाकर रोजी रोजगार करने वाले झारखंड के विभिन्न जिलों के मजदूर वहां फंसे हुए हैं. उनका कहना है कि पैसे की कमी हो गयी है. खाना पीना सब मुश्किल हो गया है. उन्होंने इस संबंध में सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट भी करवाया है.
नई दिल्ली के बसंतकुंज पहाड़ी में फंसे मजदूरों के ट्वीट के रिप्लाई में सीएम सोरेन ने दिल्ली मुख्यमंत्री को टैग करते हुए ट्वीट किया और दिल्ली सीएम से उन मजदूरों को मदद करने की अपील की.
हेल्पलाइन नंबर भी की सार्वजनिक
मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा कि '@ArvindKejriwal जी से आग्रह है कृपया झारखण्ड के हमारे इन भाईयों की मदद करें। झारखंड से बाहर रह रहे सभी लोगों से मेरा निवेदन है, जरूरत पड़ने पर कृपया 06512282201 पर संपर्क करें. इस कंट्रोल रूम के माध्यम से सुव्यवस्थित तरीक़े से आप हर जरूरतमंदों को उचित मदद पहुंचायी जा सकेगी.
बताते चलें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन के कारण झारखंड के हजारों मजदूर देश के विभिन्न होस्सों में फंसे हुए हैं. जिसे लेकर झारखंड सरकार लगातार वहां की सरकार के साथ संपर्क में है.