रांची: प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का अमेरिका में निधन हो गया है. न्यूजर्सी में दिल का दौरा के कारण पंडित जसराज का निधन हुआ. वह 90 वर्ष के थे. उनका जन्म 28 जनवरी 1930 को हुआ था. जसराज के निधन पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत कई बड़े नेताओं ने ट्वीट के माध्यम से दुख जताया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ट्वीट
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि उनकी निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. शास्त्रीय संगीत में उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का ट्वीट
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर कहा कि उनकी निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. शास्त्रीय संगीत में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है.
सासंद निशिकांत दुबे का ट्वीट
सासंद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा कि प्रसिद्ध गायक जसराज की खबर दुखद है. इनको विनम्र श्रद्धांजलि.
मंत्री मिथिलेश ठाकुर का ट्वीट
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि मधुर आवाज लाखों श्रोताओं की जीवन रेखा थी. आपका जाना संगीत की दुनिया में शू्न्य बन गया. सूर सम्राट नहीं रहे.
विधायक अनंत ओझा का ट्वीट
विधायक अनंत ओझा ने ट्वीट कर कहा कि पंडित जसराज के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. शास्त्रीय संगीत में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता है.