रांची: जिले में भवन निर्माण विभाग द्वारा भी रांची के सूचना भवन सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जहां विभाग की उपलब्धियों के बारें में जानकारी दी गई. इस दौरान भवन निर्माण के सचिव सुनील कुमार ने कहा कि राज्य में मेडिकल कॉलेज भवनों का निर्माण भी करवाया जा रहा है. वहीं भवन निर्माण विभाग से जुड़े कई योजनाएं धरातल पर उतरी है और कई काम अभी बाकी है.
भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार ने कहा कि झारखंड विधानसभा भवन के निर्माण का 95 फीसदी काम पूरा हो चुका है. राज्य में 4 बड़े विश्वविद्यालय बनाने का कार्य काफी तेजी से चल रहा है. इस दौरान जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में 3 मेडिकल कॉलेज भवनों का निर्माण भी करवाया जा रहा है.
भवन निर्माण विभाग की गिनवाई उपलब्धियां
⦁ खूंटी जिले में लगभग 206 करोड़ रुपए की लागत से झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है, जो जनवरी 2021 तक इसे पूरा किया जाएगा.
⦁ धनबाद में विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है. इसके प्रथम चरण का काम जुलाई 2020 तक करा लिया जाएगा.
⦁ डाल्टनगंज में नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय के प्रथम चरण का निर्माण कार्य जुलाई 2020 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
⦁ जमशेदपुर में 26 करोड़ की लागत से प्रोफेशनल कॉलेज बना लिया गया है.
⦁ गोड्डा में इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है. इस योजना को सितंबर 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
⦁ जमशेदपुर में महिला महाविद्यालय का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है.
⦁ वहीं देवघर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.
⦁ रांची के बड़ा तालाब में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा स्थापित कराई गई है. पतरातू डैम का विकास का कार्य 90 प्रतिशत तक हो गया है. सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.
⦁ भवन निर्माण विभाग द्वारा झारखंड विधानसभा के नए भवन का निर्माण कार्य अगले महीने सितंबर तक पूरा कर लिया जाएगा और इसी वर्ष दिसंबर में झारखंड उच्च न्यायालय के नए भवन का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा.
भवन निर्माण विभाग की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि चांडिल और चक्रधरपुर में जल्द ही कोर्ट के भवन का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा. बुंडू डुमरी और बसिया में नए अनुमंडलीय भवन का निर्माण कराया गया है जिसका उपयोग शुरू हो गया है.