रांची: अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर चार में रहने वाले ऑटो चालक पप्पू कुमार ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा कि पप्पू कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से खौफ में था और उसी वजह से उसने अपनी जान दे दी.
ये भी पढ़ें- युवक ने कई लड़कियों की तस्वीर को कोरोना पॉजिटिव बता किया वायरल, DGP ने लिया संज्ञान
मानसिक रोगी भी था पप्पू
पप्पू के मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि कुछ माह पहले से भी वह डिप्रेशन में रह रहा था. इसे लेकर रिनपास में इलाज भी कराया था. हालांकि, वह ठीक ढंग से काम करता था. मामले में मकान मालिक के बयान पर अरगोड़ा थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. हालांकि, कैमरे के सामने पप्पू के मकान मालिक और उसके पड़ोसियों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
कमरे में मिला नोटों का बंडल
मृतक के कमरे से पुलिस ने नोटों का बंडल बरामद किया है. बरामद नोट करीब 15 हजार रुपये हैं. हालांकि, कोई भी सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है. फिलहाल, पुलिस मकान मालिक और अन्य किरायदारों से जानकारी ले रही है. वहीं, मृतक के परिजनो को भी मामले की सूचना दी गई है.
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी की अपील का रांची के लोगों में कितना होगा असर, जानिए क्या कहते हैं आम लोग
पुलिस का इनकार
वहीं, अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि अभी तक की जांच में यह क्लियर नहीं हो पाया है कि पप्पू कुमार ने कोरोना या लॉकडाउन के दहशत से आत्महत्या की है. उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. ऐसा जांच में पता चला है, बाकी उसके परिवारवालों को सूचना दी गई है, उनके आने के बाद मामला और क्लियर होगा.