महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वहीं, कोरोना की वजह से पिछले 3 महीने से अपने होमटाउन में समय बिता रहे हैं. धोनी का पहला प्यार क्रिकेट है और उनके करीबी बताते हैं कि वे रफ्तार के दीवाने हैं. वे अपना सबसे ज्यादा वक्त अपने इसी प्यार पर लुटाते हैं.
सुपरबाइक्स से भरा है धोनी का गैराज
धोनी का गैराज एक्सोटिक्स और सुपरबाइक्स से भरा है. इसमें कावासाकी निंजा, हार्ले डेविडसन, डुकाटी 1098, यामाहा थंडरकैट, टीवीएस अपाचे, एनफील्ड बुलेट, यामाहा 650 शामिल हैं. धोनी के पास उनकी पुरानी बाइक यामहा आरएक्स 100 भी है, जिसे उन्होंने संघर्ष के दिनों में खरीदी थी. धोनी उस बाइक को आज भी रखे हुए हैं. धोनी जब कभी रांची आते हैं तो बाइक राइंडिंग का मजा जरूर लेते हैं. वहीं, धोनी लॉकडाउन के दौरान धोनी ट्रैक्टर में भी रुची दिखाते हुए एक नया ट्रैक्टर खरीदा. धोनी इस ट्रैक्टर से ऑर्गेनिक खेती करते भी नजर आएं.
ये भी पढे़ं: एक सादे समारोह में माही ने रचाई थी साक्षी संग शादी, आज मना रहे हैं 10वीं मैरेज एनिवर्सरी
धोनी के पास 10 से ज्यादा कार
धोनी के पास दस से ज्यादा कारों का काफिला है, जिसमें महिंद्रा स्कॉर्पियो से लेकर रेंज रोवर तक है. उनके पास हमर एच 2, सिएरा, मित्सुबिशी, आउटलैंडर, टोयोटा कोरोला और ऑडी जैसी गाड़ियां भी हैं. साल 2007 में टी 20 सीरीज में भारत की जीत पर झारखंड सरकार ने धोनी को टोयोटा कोरोला गिफ्ट की थी. वहीं, 17 फीट लंबी हमर धोनी खुद दिल्ली से चलाकर रांची लेकर आए थे. पारिवारिक सूत्र बताते हैं कि धोनी रांची आने के बाद एक-एक गाड़ी का कवर हटाकर उसकी देख-रेख करते हैं. हालांकि ट्रैफिक के चलते वे इसकी ड्राइविंग का मजा कम ही ले पाते हैं.