रांचीः बेड़ो प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्तंभ पर गुरूवार को अखिल भारतीय टाना भगत विकास परिषद के तत्वधान में महात्मा गांधी का 73वां शहादत दिवस मनाया गया. महादानी मैदान से टाना भगतों का जुलूस हाथ में तिरंगा झंडा लिए शंख, घंटा और भेर बजाते निकला. यह जुलूस प्रखंड परिसर पहुंच कर एक समारोह में परिणत हो गया. वहीं, पूर्व विधायक गंगा टाना भगत की अगुवाई में महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने के साथ-साथ सामुहिक प्रार्थना भी की.
ये भी पढ़ें-बसंत पंचमी की आज धूम, मां सरस्वती की हो रही है पूजा
मौके पर पूर्व विधायक गंगा टाना भगत ने कहा कि महात्मा गांधी के शहादत दिवस को लोहरदगा कांड के मद्देनजर सदभावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने आम जनता से भी अपनी मांगों के लिये गांधीवादी अहिंसात्मक और सत्याग्रह से मांग रखने की बात कही.
वहीं, रंथू टाना भगत ने कहा कि उनके पूर्वज महात्मा गांधी के बताए गए मार्गों पर चलते आये हैं. उन्होंने कहा कि अब वो गांधी जी के मार्ग पर चलेगें. इस कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष खेड़या टाना भगत, रंथु टाना भगत, महादेव टाना भगत, फगुवा टाना भगत, सुका टाना भगत सहित कई लोग मौजूद रहे. वहीं, इस मौके पर रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय रांची के टाना भगत छात्र भी शामिल थे.