ETV Bharat / city

रांची के बेड़ो में मना महात्मा गांधी का 73वां शहादत दिवस, टाना भगतों ने जुलूस निकालकर बापू को किया याद - All India Tana Bhagat Development Council

रांची के बेड़ो प्रखंड में महात्मा गांधी का 73वां शहादत दिवस मनाया गया. इस मौके पर टाना भगतों ने जुलूस निकाला. इस कार्यक्रम के दौरान लोगों ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर सामुहिक प्रार्थना भी की.

Mahatma Gandhi's 73rd Martyrdom Day celebrated in bedo Ranchi
जुलूस में शामिल टाना भगत
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 9:34 PM IST

रांचीः बेड़ो प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्तंभ पर गुरूवार को अखिल भारतीय टाना भगत विकास परिषद के तत्वधान में महात्मा गांधी का 73वां शहादत दिवस मनाया गया. महादानी मैदान से टाना भगतों का जुलूस हाथ में तिरंगा झंडा लिए शंख, घंटा और भेर बजाते निकला. यह जुलूस प्रखंड परिसर पहुंच कर एक समारोह में परिणत हो गया. वहीं, पूर्व विधायक गंगा टाना भगत की अगुवाई में महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने के साथ-साथ सामुहिक प्रार्थना भी की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बसंत पंचमी की आज धूम, मां सरस्वती की हो रही है पूजा

मौके पर पूर्व विधायक गंगा टाना भगत ने कहा कि महात्मा गांधी के शहादत दिवस को लोहरदगा कांड के मद्देनजर सदभावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने आम जनता से भी अपनी मांगों के लिये गांधीवादी अहिंसात्मक और सत्याग्रह से मांग रखने की बात कही.

सामुहिक प्रार्थना में शामिल लोग

वहीं, रंथू टाना भगत ने कहा कि उनके पूर्वज महात्मा गांधी के बताए गए मार्गों पर चलते आये हैं. उन्होंने कहा कि अब वो गांधी जी के मार्ग पर चलेगें. इस कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष खेड़या टाना भगत, रंथु टाना भगत, महादेव टाना भगत, फगुवा टाना भगत, सुका टाना भगत सहित कई लोग मौजूद रहे. वहीं, इस मौके पर रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय रांची के टाना भगत छात्र भी शामिल थे.

रांचीः बेड़ो प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्तंभ पर गुरूवार को अखिल भारतीय टाना भगत विकास परिषद के तत्वधान में महात्मा गांधी का 73वां शहादत दिवस मनाया गया. महादानी मैदान से टाना भगतों का जुलूस हाथ में तिरंगा झंडा लिए शंख, घंटा और भेर बजाते निकला. यह जुलूस प्रखंड परिसर पहुंच कर एक समारोह में परिणत हो गया. वहीं, पूर्व विधायक गंगा टाना भगत की अगुवाई में महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने के साथ-साथ सामुहिक प्रार्थना भी की.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बसंत पंचमी की आज धूम, मां सरस्वती की हो रही है पूजा

मौके पर पूर्व विधायक गंगा टाना भगत ने कहा कि महात्मा गांधी के शहादत दिवस को लोहरदगा कांड के मद्देनजर सदभावना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इस दौरान उन्होंने आम जनता से भी अपनी मांगों के लिये गांधीवादी अहिंसात्मक और सत्याग्रह से मांग रखने की बात कही.

सामुहिक प्रार्थना में शामिल लोग

वहीं, रंथू टाना भगत ने कहा कि उनके पूर्वज महात्मा गांधी के बताए गए मार्गों पर चलते आये हैं. उन्होंने कहा कि अब वो गांधी जी के मार्ग पर चलेगें. इस कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष खेड़या टाना भगत, रंथु टाना भगत, महादेव टाना भगत, फगुवा टाना भगत, सुका टाना भगत सहित कई लोग मौजूद रहे. वहीं, इस मौके पर रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय रांची के टाना भगत छात्र भी शामिल थे.

Intro:बेड़ो,प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मारक स्तंभ पर गुरूवार को अखिल भारतीय टाना भगत विकास परिषद के तत्वावधान में महात्मा गांधी जी 73 वां शहादत दिवस मनाया गया,महादानी मैदान से हाथ में तिरंगा झंण्डा लिये शंख,घंट व भेर बजाते जुलूस निकला,जुलूस प्रखंड़ परिसर पहुँच कर एक समारोह में परिणत हो गया,पुर्व विधायक गंगा टाना भगत के अगुवाई में महत्मा गाँधी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया व सामुहिक प्रार्थना किया,
मौके पर पुर्व विधायक गंगा टाना भगत ने कहा कि महत्मा गाँधी के सहादत दिवस को लोहरदगा कांड़ को लेकर सदभावना दिवस के रूप में हम्म लोग मना रहे है,और आम जन से भी अपनी मांगो के लिये गाँधीवादी अहिंसात्मक व सत्याग्रह से मांग रखने की बात कही,रंथू टाना भगत ने कहा कि हम्मारे पुर्वज महात्मा गांधी के बताए गए मार्गो पर चलते आये है,आज हमलोग संकल्प गाँधी जी के मार्ग पर चलेगें, कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष खेड़या टाना भगत,रनथु टाना भगत,महादेव टाना भगत,फगुवा टाना भगत, सुका टाना भगत,झिंगुवा टाना भगत,प्रकाश टाना भगत,पंचमी टाना भगत, पार्वती टाना भगत,बन्धन टाना भगत,बिगुवा टाना भगत,सुदर्शन टाना भगत,रीता टाना भगत सहित रांची,खूंटी व गुमला जिले टाना भगत मौजूद थे,साथ ही रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय रांची के टाना भगत छात्र सामिल थे।
विजवल,
बाईट-पुर्व विधायक गंगा टाना भगत,
बाईट-रंथू टाना भगत,Body:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.