रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव का रिजल्ट सोमवार को आ गया. रिज्लट में महागठबंधन को बहुमत मिली. जेएमएम को 30, कांग्रेस को 16 और आरजेडी को एक सीट पर जीत मिली. महागठबंधन के तीनों पार्टी को जोड़कर 47 सीटें मिली.
मंगलवार को जेएमएम और कांग्रेस ने अलग-अलग बैठक की. जेएमएम विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया. वहीं, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में आलमगीर आलम को विधायक दल का नेता चुना गया.
ये भी पढे़ं: रांची में क्रिसमस की धूम, गिरजाघरों में ईसा मसीह के जन्मोत्सव को लेकर विशेष आयोजन
इसके बाद शिबू सोरेन की आवास पर महागठबंधन की बैठक हुई. जिसमें हेमंत सोरेन, आरपीएन सिंह और तेजस्वी यादव उपस्थित रहे. बैठक में हेमंत सोरेन को महागठबंधन का नेता चुना गया. बैठक के बाद महागठबंधन के नेता राजभवन पहुंचे, जहां उन्होंने सरकार बनाने का दावा किया.