रांची: झारखंड सरकार बनने के एक महीने बाद हेमंत सोरेन सरकार के कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. कांग्रेस के कोटे से दो और जेएमएम कोटे से पांच मंत्री शपथ लेंगे. जेएमएम कोटे से मधुपुर विधायक हाजी हुसैन अंसारी के नाम पर मुहर लगी है. हाजी हुसैन अंसारी झारखंड सरकार में पहले भी मंत्री रह चुके हैं
हाजी हुसैन जेएमएम के कद्दावर नेता हैं. हाजी हुसैन अंसारी के राजनीतिक करियर पर नजर डाले तो हाजी हुसैन 4 बार विधायक चुने गए हैं. 1995 और 2000 में जेएमएम के टिकट पर विधायक चुने गए. झारखंड सरकार में सहकारिता और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का पद संभाला. पिछली बार जब वो मंत्री बने थे तो वो एकमात्र मंत्री थे जो अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व करते थे.
इस बार कांग्रेस की टिकट पर आलमगीर आलम भी मंत्री बने हैं. हाजी हुसैन अंसारी झारखंड हज समिति के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. 2005 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के राज पलिवार के हार मिली थी. वहीं, 2009 में जेएमएम की टिकट पर एक बार फिर जीत दर्ज की. 2014 के चुनाव में बीजेपी के राज पलिवार से हारे. वहीं, इस बार राज पलिवार को हराकर विधानसभा पहुंचे.