रांचीः राजधानी में रथ यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भगवान जगन्नाथ की यात्रा के लिए 12 साल बाद एक नए भव्य रथ का निर्माण किया गया है. रथ को खींचने के लिए 101 फीट की रस्सी भी तैयार की गई है. इसी रथ पर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ यात्रा पर निकलेंगे.
40 फीट का रथः रांची के जगन्नाथपुर में एक जुलाई को शुरू होने वाली रथ यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. पूरे 12 साल के बाद भगवान जगन्नाथ नए रथ में बैठकर यात्रा पर निकलेंगे. पिछले दो महीने से ओडिशा के पुरी से आए 10 कारीगर दिन रात मेहनत कर रथ का निर्माण कर रहे थे. रथ अब बिल्कुल तैयार है. पुरी के कारीगरों ने बताया कि इस बार भगवान जगन्नाथ के लिए एक भव्य रथ तैयार किया गया है. जिसकी हाइट 40 फीट है और चौड़ाई 26 फीट है. रथ को खींचने के लिए कम से कम 100 लोगों की जरूरत होगी.
12 साल बाद नए रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, पुरी के कारीगरों ने दिया अंतिम रूप
रांची में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की तैयारी धूमधाम से की जा रही है. पिछले दो साल से कोरोना की वजह से यात्रा नहीं निकाली गई थी. इसलिए इसबार श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. भगवान जगन्नाथ का रथ भव्य और आकर्षक बनाया गया है.
रांचीः राजधानी में रथ यात्रा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भगवान जगन्नाथ की यात्रा के लिए 12 साल बाद एक नए भव्य रथ का निर्माण किया गया है. रथ को खींचने के लिए 101 फीट की रस्सी भी तैयार की गई है. इसी रथ पर भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ यात्रा पर निकलेंगे.
40 फीट का रथः रांची के जगन्नाथपुर में एक जुलाई को शुरू होने वाली रथ यात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. पूरे 12 साल के बाद भगवान जगन्नाथ नए रथ में बैठकर यात्रा पर निकलेंगे. पिछले दो महीने से ओडिशा के पुरी से आए 10 कारीगर दिन रात मेहनत कर रथ का निर्माण कर रहे थे. रथ अब बिल्कुल तैयार है. पुरी के कारीगरों ने बताया कि इस बार भगवान जगन्नाथ के लिए एक भव्य रथ तैयार किया गया है. जिसकी हाइट 40 फीट है और चौड़ाई 26 फीट है. रथ को खींचने के लिए कम से कम 100 लोगों की जरूरत होगी.