रांचीः कोरोना बीमारी लोगों से उनकी जिंदगी छीन रही है. कुव्यवस्था के कारण जान जा रही है. पूरे देश में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है और झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था तो काफी लचर है. सदर अस्पताल रांची में वेंटिलेटर के अभाव में लोहरदगा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर जेबी तिर्की की मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः झारखंड में कोरोना का तांडव जारी, गुरुवार को मिले 3,480 मरीज, 28 ने गंवाई जान
रांची रेल मंडल में कोरोना संक्रमण पूरी तरह फैल चुका है. डीआरएम ऑफिस के अलावे कई स्टेशनों में रेलकर्मी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है, इन दिनों विभिन्न राज्यों से पलायन कर रहे प्रवासी श्रमिकों का आगमन. कोरोना टेस्ट के दौरान रेलवे स्टेशनों में 100 से अधिक एक ट्रेन में कोरोना से संक्रमित यात्री पाए जा रहे हैं और इन यात्रियों के संपर्क में आने से कर्मचारी भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं. कुछ दिन पहले ही लोहरदगा रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर जेबी तिर्की कोरोना संक्रमित हुए थे. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. जेबी तिर्की को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन वेंटीलेटर के अभाव में उनकी मौत शुक्रवार को हो गई.
आज ही था जन्मदिन
विडंबना यह है कि आज उनका जन्मदिन भी है. उनकी पत्नी झारखंड सरकार में अध्यापक है. जानकारी देते चलें कि हाल ही में रांची रेल मंडल के एक गार्ड और एक लोको पायलट की भी मृत्यु कोरोना संक्रमण से हुई है.