ETV Bharat / city

रांचीः जगन्नाथपुर इलाके में सबसे ज्यादा हुआ लॉकडाउन का उल्लंघन, अब तक 45 FIR दर्ज - अब तक 45 एइआईआर दर्ज

रांची में लॉकडाउन के बाद आपराधिक मामलों में कमी आयी है. लेकिन लॉकडाउन के उल्लंघन के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. रांची पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक 23 से 27 मार्च तक के बीच शहर के विभिन्न थानों में लॉकडाउन के मामले में 45 प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें सबसे अधिक केस जगन्नाथपुर थाना और पुंदाग ओपी में दर्ज किए गए हैं.

lockdown failed in ranchi
लोगों से पूछताथ करती पुलिस
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 11:24 PM IST

रांची: कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन किए जाने के बाद राजधानी में आपराधिक मामलों में भले ही कमी आयी है. लेकिन लॉकडाउन के उलंघन के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. रांची पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक 23 से 27 मार्च तक के बीच शहर के विभिन्न थानों में लॉकडाउन के मामले में 45 प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें सबसे अधिक केस जगन्नाथपुर थाना और पुंदाग ओपी में दर्ज किए गए हैं.

lockdown failed in ranchi
पकड़े गए लोगों को फिल्म दिखाती पुलिस

पुलिस दिखाएगी और सख्ती
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार इन इलाकों में युवा पुलिस के मना करने के बावजूद सड़क पर मजमा लगा कर नियम तोड़ रहे हैं. वहीं वैसे शहर में आठ ऐसे थाने हैं, जहां अब तक एक भी लॉकडाउन के उल्लंघन का एक भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. जिन थानों में अब तक केस दर्ज नहीं किए गए हैं, उसमें गोंदा, खेलगांव, मेसरा, चुटिया, लोअर बाजार, तुपुदाना, सुखदेवनगर थाना शामिल है. इधर, एसएसपी अनीश गुप्ता का कहना है कि लॉकडाउन के नियम को तोड़ने के लिए अब लोगों के वाहन को जब्त किया जाएगा. उन वाहनों को तब छोड़ा जाएगा, जब लॉकडाउन की अवधि समाप्त हो जाएगी, लोगों को घरों में रखने के लिए यह आदेश सभी थानेदारों को दिया गया है.

lockdown failed in ranchi
लोगों से पूछताथ करती पुलिस
वीडियो दिखाकर नियम के पालन की हिदायतचुटिया और लालपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार को बेवजह सड़क पर घूमने वालों को एक घंटे का वीडियो दिखाया. वीडियो कोरोना से बचाव से जुड़े हुए थे. उन्हें छोड़ने के वक्त यह हिदायत दी कि अगर वह दोबारा लॉकडाउन का उलंघन करते हैं तो उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. आजाद बस्ती-हिंदपीढ़ी में चल रहा लुका-छिपी का खेललोअर बाजार थाना में भले ही एक भी लॉकडाउन उल्लंघन का एक भी केस दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन इस थाना क्षेत्र में पड़ने वाले आजाद बस्ती के इलाके में लोग पुलिस के साथ लुका-छिपी का खेल, खेल रहे हैं. सड़क पर सुबह से देर शाम तक इस इलाके में लोग सड़क पर मजमा लगाकर खड़े रहते हैं. जैसे ही पुलिस पहुंचती है, वे दौड़-भागकर अपने घर चले जाते हैं, जैसे ही पुलिस जाती और वे फिर से सड़क पर आ जाते हैं. यही स्थित हिंदपीढ़ी इलाके की भी है.

23 से 27 मार्च तक एफआईआर

  • थाना-ओपी का नाम दर्ज प्राथमिकी
  • जगन्नाथपुर 22
  • धुर्वा 02
  • डोरंडा 05
  • अरगोड़ा 06
  • तुपुदाना 00
  • कोतवाली 01
  • हिंदपीढ़ी 01
  • डेली मार्केट 01
  • पंडरा 01
  • सुखदेवनगर 00
  • लालपुर 02
  • चुटिया 00
  • लोअर बाजार 00
  • गोंदा 00
  • बरियातू 00
  • सदर 01
  • खेलगांव 00
  • मेसरा 00

कुल प्राथमिकी 45

रांची: कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन किए जाने के बाद राजधानी में आपराधिक मामलों में भले ही कमी आयी है. लेकिन लॉकडाउन के उलंघन के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है. रांची पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक 23 से 27 मार्च तक के बीच शहर के विभिन्न थानों में लॉकडाउन के मामले में 45 प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें सबसे अधिक केस जगन्नाथपुर थाना और पुंदाग ओपी में दर्ज किए गए हैं.

lockdown failed in ranchi
पकड़े गए लोगों को फिल्म दिखाती पुलिस

पुलिस दिखाएगी और सख्ती
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार इन इलाकों में युवा पुलिस के मना करने के बावजूद सड़क पर मजमा लगा कर नियम तोड़ रहे हैं. वहीं वैसे शहर में आठ ऐसे थाने हैं, जहां अब तक एक भी लॉकडाउन के उल्लंघन का एक भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है. जिन थानों में अब तक केस दर्ज नहीं किए गए हैं, उसमें गोंदा, खेलगांव, मेसरा, चुटिया, लोअर बाजार, तुपुदाना, सुखदेवनगर थाना शामिल है. इधर, एसएसपी अनीश गुप्ता का कहना है कि लॉकडाउन के नियम को तोड़ने के लिए अब लोगों के वाहन को जब्त किया जाएगा. उन वाहनों को तब छोड़ा जाएगा, जब लॉकडाउन की अवधि समाप्त हो जाएगी, लोगों को घरों में रखने के लिए यह आदेश सभी थानेदारों को दिया गया है.

lockdown failed in ranchi
लोगों से पूछताथ करती पुलिस
वीडियो दिखाकर नियम के पालन की हिदायतचुटिया और लालपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार को बेवजह सड़क पर घूमने वालों को एक घंटे का वीडियो दिखाया. वीडियो कोरोना से बचाव से जुड़े हुए थे. उन्हें छोड़ने के वक्त यह हिदायत दी कि अगर वह दोबारा लॉकडाउन का उलंघन करते हैं तो उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. आजाद बस्ती-हिंदपीढ़ी में चल रहा लुका-छिपी का खेललोअर बाजार थाना में भले ही एक भी लॉकडाउन उल्लंघन का एक भी केस दर्ज नहीं किया गया है, लेकिन इस थाना क्षेत्र में पड़ने वाले आजाद बस्ती के इलाके में लोग पुलिस के साथ लुका-छिपी का खेल, खेल रहे हैं. सड़क पर सुबह से देर शाम तक इस इलाके में लोग सड़क पर मजमा लगाकर खड़े रहते हैं. जैसे ही पुलिस पहुंचती है, वे दौड़-भागकर अपने घर चले जाते हैं, जैसे ही पुलिस जाती और वे फिर से सड़क पर आ जाते हैं. यही स्थित हिंदपीढ़ी इलाके की भी है.

23 से 27 मार्च तक एफआईआर

  • थाना-ओपी का नाम दर्ज प्राथमिकी
  • जगन्नाथपुर 22
  • धुर्वा 02
  • डोरंडा 05
  • अरगोड़ा 06
  • तुपुदाना 00
  • कोतवाली 01
  • हिंदपीढ़ी 01
  • डेली मार्केट 01
  • पंडरा 01
  • सुखदेवनगर 00
  • लालपुर 02
  • चुटिया 00
  • लोअर बाजार 00
  • गोंदा 00
  • बरियातू 00
  • सदर 01
  • खेलगांव 00
  • मेसरा 00

कुल प्राथमिकी 45

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.