ETV Bharat / city

Panchayat Election Voting: कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न - झारखंड में पंचायत चुनाव

panchayat election
panchayat election
author img

By

Published : May 24, 2022, 7:02 AM IST

Updated : May 25, 2022, 7:16 AM IST

07:01 May 25

पश्चिमी सिंहभूम में 65 फीसदी से ज्यादा मतदान

panchayat election
पश्चिमी सिंहभूम में 65 फीसदी से ज्यादा मतदान

पश्चिमी सिंहभूम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 तहत सदर चाईबासा, खुंटपानी, झींकपानी, तांतनगर, मंझारी प्रखंड में तृतीय चरण अंतर्गत मतदान संपन्न करवा कर सभी पोलिंग पार्टियों का आगमन रिसिविंग सेंटर महिला कॉलेज-चाईबासा हो चुका है. जहां पोलिंग पार्टियों के द्वारा प्रपत्रों का मिलान कर मतपेटी सौंपी गई. जिले के 5 प्रखंडों में पंचायत के 751 केंद्रों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया. दोपहर 3 बजे तक चाईबासा में 63.04 प्रतिशत खुंटपानी में 70.88 प्रतिशत, झींकपानी में 66.34 प्रतिशत, तांतनगर में 62.08 मतदान और मंझारी में 64 प्रतिशत मतदान किया गया. जिले में कुल औसत मतदान 65.41 प्रतिशत रहा. मतदान संपन्न होने के बाद पूरी सुरक्षा में मतपेटियों को महिला कॉलेज परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में लाया गया. बता दें कि तीसरे चरण की मतगणना चाईबासा महिला कॉलेज परिसर में ही की जाएगी.

06:56 May 25

लातेहार में 69 फीसदी से ज्यादा मतदान

जानकारी देते लातेहार संवाददाता

लातेहार में तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया. तीसरे चरण में 69% से ज्यादा मतदान रिकॉर्ड किया गया. दरअसल तीसरे चरण में लातेहार जिले के अति उग्रवाद प्रभावित माने जाने वाले बालूमाथ, बारियातू और हेरहंज प्रखंड में मतदान हुआ. तीनों प्रखंडों के मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी. मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा ले रहे थे. सुबह 9:00 बजे तक जिले में 20% से अधिक मतदान हो चुका था. वहीं 11:00 बजे तक लगभग 45% मतदाता मतदान कर चुके थे. दोपहर 1:00 बजे तक 63% मतदाता अपना वोट डाल दिए थे. उसके बाद मतदान की गति थोड़ी देर में हुई आर निर्धारित समय 3:00 बजे तक 69.34% प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.

06:54 May 25

गढ़वा में शांतिपूर्ण रहा मतदान

गढ़वा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस चरण में कुल 71 प्रतिशत मतदान हुआ है. डीसी, एसपी सहित कई प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. मतदान कर्मी अपने-अपने बूथों से सुरक्षित लौटे. सारे मतपेटी नगर उंटारी प्लस टू हाई स्कूल में बनाये गए स्ट्रांग रूम में जमा किये गए.


बता दें कि गढ़वा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज तीसरा चरण का मतदान था. कुल 848 बूथों पर मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया. तृतीय चरण में जिले के नगर उंटारी अनुमंडल के 8 प्रखंडों खरौंधी, केतार, भवनाथपुर, बिशुनपुरा, रमुना, नगर उंटारी, सगमा और धुरकी में मतदान संपन्न कराया गया. इस चुनाव में जिला परिषद के 8 पद के लिए 48 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 83 पद के लिए 450 उम्मीदवार, मुखिया के 66 पद के लिए 579 उम्मीदवार एवं ग्राम पंचायत सदस्य के 848 पद के लिए 1705 उम्मीदवार मैदान में थे. कुल मिलाकर 1005 पद के लिए 2782 उम्मीदवार मैदान में थे.

06:46 May 25

रामगढ़ में 72 प्रतिशत से अधिक मतदान

panchayat electionpanchayat election
रामगढ़ में चुनाव संपन्न

रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के तीसरे चरण के चुनाव के तहत मंगलवार को रामगढ़ एवं पतरातू प्रखंड में मतदान संपन्न हुआ. रामगढ़ प्रखंड में 5841 महिला एवं 6003 पुरुषों कुल 11844 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं रामगढ़ प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 82.34% रहा. पतरातू प्रखंड में 46471 महिलाओं एवं 51673 पुरुषों कुल 98144 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं पतरातू प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 62.90% रहा. तीसरे चरण में कुल 52312 महिलाओं एवं 57676 पुरुषों, कुल 109988 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं मतदान का प्रतिशत 72.62% रहा.

15:15 May 24

तीसरे चरण की वोटिंग संपन्न

तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. इस चरण में 19 जिलों के 70 प्रखंडों के कुल 1047 ग्राम पंचायतों के लिए वोटिंग हुई. इस फेज में रांची जिला के ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम और सिल्ली प्रखंड में भी मतदान हुआ. कुल 15,376 सीटें हैं, इनमें से 5,950 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. जबकि 722 सीट रिक्त हैं. इस लिहाज से तीसरे फेज में कुल चार कैटेगरी में कुल 8,704 पदों के लिए वोट डाले गए. चुनाव आयोग ने 70 प्रतिशत वोटिंग होने की संभावना जाहिर की है.

14:28 May 24

1 बजे तक 41.5 फीसदी वोटिंग

तीसरे चरण का पंचायत चुनाव: दोपहर 1 बजे तक राज्यभर में 42.5 फीसदी मतदान, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने दी जानकारी.

14:22 May 24

चाईबासा में दिखा उत्साह

चाईबासा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के तीसरे चरण में पश्चिम सिंहभूम जिले के 5 प्रखंडों खुंटपानी(130), सदर चाईबासा(262), झींकपानी(96), तांतनगर(128) व मंझारी(135) के कुल 751मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. इसको लेकर लोगों में उत्साह नजर आया. लोग कतारबद्ध होकर अपनी बारी के आने के इंतजार कर रहे हैं. युवा बुजुर्ग और वृद्ध वर्ग में वोटिंग के लिए उत्साह दिखा. जिले के 5 प्रखंडों में 2 लाख 72 हजार 696 वोटरों के द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया है. जिले में मतदान को लेकर तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई. तीसरे चरण के तहत मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए 93 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति किया गया. उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की गई थी.

14:20 May 24

सरायकेला में दिखा मतदाताओं में उत्साह

सरायकेला खरसावां के 5 प्रखंडों में पंचायत चुनाव के तहत 3.5 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिसमें 1318 प्रत्याशी का भाग का फैसला होगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 11 जिला परिषद, 101 पंचायत समिति सदस्य, 79 मुखिया और 1002 वार्ड सदस्यों का भाग का फैसला होगा, वहीं जिला प्रशासन की ओर से कुल 1002 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, मतदान संपन्न कराने को लेकर जिले में 5000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया. शहरी क्षेत्र से सटे गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत पंचायत क्षेत्र के बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी अहले सुबह वोटरों ने कतार में लग अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, बात करे नक्सल प्रभावित क्षेत्र की, तो यहां जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए, कुचाई और खरसावां प्रखंड अंतर्गत कई नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बूथों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित कर वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर 3:00 बजे संपन्न होगा. जिसके बाद सभी मत पेटियों को सरायकेला स्थिति काशी साहू कॉलेज के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा. गौरतलब है कि सरायकेला जिले में दो भागों में पंचायत चुनाव कराए जाने हैं, जिसके तहत प्रथम चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है और तीसरे चरण के तहत आज मतदान जारी है.

11:19 May 24

सिमडेगा में मतदाताओं में उत्साह

panchayat election
सिमडेगा में मतदान जारी

सिमडेगा में आज तीसरे चरण के मतदान में 97336 मतदाता 301 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदान कर रहे हैं. तीसरे चरण के लिए कोलेबिरा और जलडेगा प्रखंड में मतदान जारी है. मतदान को लेकर प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है. आज सुबह सात बजे से मतदान कार्य शुरू हो चुका है. तीसरे चरण के मतदान संपन्न कराने के लिए कुल 189 भवनों में 270 मतदान केंद्रों में मतदान कराये जा रहे हैं. जिसमें 87 भवनों के 120 मतदान केंद्र संवेदनशील और 90 भवनों में बने 130 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील श्रेणी में हैं. तीसरे चरण में मात्र 20 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी में हैं. संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए उपायुक्त आर राॅनिटा द्वारा प्रखंड प्रशासन को खास निर्देश दिए गए हैं.

वहीं तीसरे चरण के लिए कोलेबिरा प्रखंड के कुल 11 पंचायतों में मतदान होना है. पंचायत चुनाव के लिए यहां कुल 168 पद सृजित हैं. जिसमें कुल 258 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. जिसमें 120 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. शेष 46 पदों के लिए मतदान हो रहा है. जिसमें 138 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं. यहां वार्ड के दो पद रिक्त रह गये हैं. यहां कुल 50,558 मतदाता 138 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

जलडेगा प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए कुल 152 पद सृजित हैं. जिसमें कुल 255 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इसमें से 92 पद पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. शेष 60 पदों के लिए मतदान हो रहा है. जिसमें यहां के कुल 46778 मतदाता 163 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं.

पंचायत चुनाव के पहले चरण में सिमडेगा के चार प्रखंडों में 63.37 प्रतिशत और दूसरे चरण में दो प्रखंडों में 64.92 प्रतिशत मतदान हुए है. हरेक चरण में मतदाता जागरुकता का परिचय दे रहे हैं. तीसरे चरण में आज और अधिक मतदान होने की उम्मीद है

10:12 May 24

सुबह 9 बजे तक 18 फीसदी मतदान

तीसरे चरण का पंचायत चुनाव: राज्यभर में सुबह 09 बजे तक करीब 18 फीसदी मतदान हुआ है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने जानकारी दी है.

09:58 May 24

दुमका में तीसरे चरण का मतदान

panchayat election
वोटिंग के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं

दुमका के तीन प्रखंड रानीश्वर, मसलिया और दुमका सदर के 63 पंचायत में आज मतदान हो रहा है. बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है. ग्रामीण अपने गांव की सरकार चुनने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. आज के मतदान में कुल 2,90,385 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,45,520 है जबकि महिला मतदाता 1,44,865 हैं. कुल प्रत्याशियों की संख्या 1318 है. पदों की बात करें तो आज 927 पदों के लिए वोटिंग हो रही है. जिसमें मुखिया के 63 पद, पंचायत समिति सदस्य के 78 और जिला परिषद के 8 पद शामिल है. आज लगभग चार हजार मतदानकर्मियों को मतदान कार्य में लगाया गया है. इधर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. दुमका सदर को छोड़ रानीश्वर और मसलिया का कुछ इलाका नक्सल प्रभावित माना जाता है. कई बार इन इलाकों में नक्सली गतिविधियां देखी गई. ऐसे में सुरक्षा बल मुस्तैद है. जिला पुलिस बल के अलावा एसआईआरबी, एसएसबी के जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है.

09:56 May 24

पलामू में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान

panchayat election
पलामू में मतदान

पलामूः पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पलामू में वोटिंग शुरू हो गई है. तीसरे चरण में पलामू के मनातू, पांकी, तरहसी, सतबरवा और लेस्लीगंज में चुनाव हो रहा है. तीसरे चरण के लिए 911 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. जिसमें से 243 अति संवेदनशील जबकि 173 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. वोटिंग को लेकर बिहार सीमा पर एंटी नक्सल अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में छह कंपनी सीआरपीएफ और दो कंपनी जगुआर की तैनाती की गई. तीसरे चरण में 71 मुखिया, 80 से अधिक पंचायत समिति सदस्य और 09 जिला परिषद सदस्यों का चुनाव होना है. मंगलवार को 3,30,747 मतदाता अपने अधिकारों का प्रयोग करेंगे. जिसमें 1,56,721 महिला मतदाता हैं. तीसरे चरण के मतदान को देखते हुए चार हजार से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है. अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल की तैनाती की गई है. जबकि कई मतदान केंद्रों पर होमगार्ड और सहायक पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं.

08:19 May 24

पूर्वी सिंहभूम में मतदान शुरू

पूर्वी सिंहभूम जिला के बोड़ाम, पटमदा और पोटका प्रखंड के कुल 707 केंद्र में मतदान शुरू.

07:53 May 24

गढ़वा में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

panchayat election
गढ़वा में वोट डालते मतदाता

गढ़वाः जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण का मतदान शुरू हो गया है. लोग अहले सुबह अपने घरों से मतदान करने मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं. तीसरे चरण के चुनाव में जिले में जिला परिषद के कुल आठ पद के लिए 48 प्रत्याशी, मुखिया के 66 पद के लिए 579 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य 83 पद के लिए 450 प्रत्याशी एवं ग्राम पंचायत सदस्य के 848 पद के लिए 1705 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिले के 322576 मतदाता आज कुल 2782 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर देंगे. नगर उंटारी के कबिसा मध्य विद्यालय में चार बूथ बनाए गए हैं. जहां शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है. जिले में तृतीय चरण के चुनाव के लिए कुल 848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 2544 मतदान अधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. 148 पीठासीन एवं 123 सेक्टर मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर लगाए गए हैं. जिले के जिन आठ प्रखंडों में आज मतदान शुरू हुआ है, उसमें खरौंधी प्रखंड के 103 मतदान केंद्र, केतार प्रखंड के 102 मतदान केंद्र, भवनाथपुर प्रखंड के 127 मतदान केंद्र, बिशुनपुरा प्रखंड के 65 मतदान केंद्र, रमुना प्रखंड के 140 मतदान केंद्र, नगर उंटारी प्रखंड के 140 मतदान केंद्र, सगमा प्रखंड के 60 मतदान केंद्र एवं धुरकी प्रखंड के 111 मतदान केंद्र शामिल हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों पर पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट भी पेट्रोलिंग कर शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं. कुल मिलाकर अभी तक पूरे जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू होने की सूचना है. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. सेक्टर मजिस्ट्रेट अनिल राजपूत ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया है. सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं.

07:28 May 24

रांची में मतदान शुरू

पंचायत चुनाव का तीसरा चरण:राज्य के 19 जिलों के 70 प्रखंडों में मतदान शुरू. रांची के नामकुम सहित 4 प्रखंडों में हो रहा है मतदान. बूथों पर बड़ी संख्या में हैं मतदाता, गांव की सरकार बनाने के लिए लोगों में देखा जा रहा है खासा उत्साह.

06:50 May 24

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान

रांची: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है. इस चरण में 19 जिलों के 70 प्रखंडों के कुल 1047 ग्राम पंचायतों के लिए वोटिंग हो रही है. इस फेज में रांची जिला के ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम और सिल्ली प्रखंड में भी वोटिंग हो रही है. इस फेज में कुल 15,376 सीटें हैं. इनमें से 5,950 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. जबकि 722 सीट रिक्त हैं. इस लिहाज से तीसरे फेज में कुल चार कैटेगरी में कुल 8,704 पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों की संख्या ज्यादा होने की वजह से राज्य निर्वाचन आयोग ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया है.

07:01 May 25

पश्चिमी सिंहभूम में 65 फीसदी से ज्यादा मतदान

panchayat election
पश्चिमी सिंहभूम में 65 फीसदी से ज्यादा मतदान

पश्चिमी सिंहभूम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन-2022 तहत सदर चाईबासा, खुंटपानी, झींकपानी, तांतनगर, मंझारी प्रखंड में तृतीय चरण अंतर्गत मतदान संपन्न करवा कर सभी पोलिंग पार्टियों का आगमन रिसिविंग सेंटर महिला कॉलेज-चाईबासा हो चुका है. जहां पोलिंग पार्टियों के द्वारा प्रपत्रों का मिलान कर मतपेटी सौंपी गई. जिले के 5 प्रखंडों में पंचायत के 751 केंद्रों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया. दोपहर 3 बजे तक चाईबासा में 63.04 प्रतिशत खुंटपानी में 70.88 प्रतिशत, झींकपानी में 66.34 प्रतिशत, तांतनगर में 62.08 मतदान और मंझारी में 64 प्रतिशत मतदान किया गया. जिले में कुल औसत मतदान 65.41 प्रतिशत रहा. मतदान संपन्न होने के बाद पूरी सुरक्षा में मतपेटियों को महिला कॉलेज परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में लाया गया. बता दें कि तीसरे चरण की मतगणना चाईबासा महिला कॉलेज परिसर में ही की जाएगी.

06:56 May 25

लातेहार में 69 फीसदी से ज्यादा मतदान

जानकारी देते लातेहार संवाददाता

लातेहार में तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया. तीसरे चरण में 69% से ज्यादा मतदान रिकॉर्ड किया गया. दरअसल तीसरे चरण में लातेहार जिले के अति उग्रवाद प्रभावित माने जाने वाले बालूमाथ, बारियातू और हेरहंज प्रखंड में मतदान हुआ. तीनों प्रखंडों के मतदान केंद्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी. मतदाता पूरे उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा ले रहे थे. सुबह 9:00 बजे तक जिले में 20% से अधिक मतदान हो चुका था. वहीं 11:00 बजे तक लगभग 45% मतदाता मतदान कर चुके थे. दोपहर 1:00 बजे तक 63% मतदाता अपना वोट डाल दिए थे. उसके बाद मतदान की गति थोड़ी देर में हुई आर निर्धारित समय 3:00 बजे तक 69.34% प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया.

06:54 May 25

गढ़वा में शांतिपूर्ण रहा मतदान

गढ़वा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस चरण में कुल 71 प्रतिशत मतदान हुआ है. डीसी, एसपी सहित कई प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. मतदान कर्मी अपने-अपने बूथों से सुरक्षित लौटे. सारे मतपेटी नगर उंटारी प्लस टू हाई स्कूल में बनाये गए स्ट्रांग रूम में जमा किये गए.


बता दें कि गढ़वा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आज तीसरा चरण का मतदान था. कुल 848 बूथों पर मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया. तृतीय चरण में जिले के नगर उंटारी अनुमंडल के 8 प्रखंडों खरौंधी, केतार, भवनाथपुर, बिशुनपुरा, रमुना, नगर उंटारी, सगमा और धुरकी में मतदान संपन्न कराया गया. इस चुनाव में जिला परिषद के 8 पद के लिए 48 उम्मीदवार, पंचायत समिति सदस्य के 83 पद के लिए 450 उम्मीदवार, मुखिया के 66 पद के लिए 579 उम्मीदवार एवं ग्राम पंचायत सदस्य के 848 पद के लिए 1705 उम्मीदवार मैदान में थे. कुल मिलाकर 1005 पद के लिए 2782 उम्मीदवार मैदान में थे.

06:46 May 25

रामगढ़ में 72 प्रतिशत से अधिक मतदान

panchayat electionpanchayat election
रामगढ़ में चुनाव संपन्न

रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के तीसरे चरण के चुनाव के तहत मंगलवार को रामगढ़ एवं पतरातू प्रखंड में मतदान संपन्न हुआ. रामगढ़ प्रखंड में 5841 महिला एवं 6003 पुरुषों कुल 11844 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं रामगढ़ प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 82.34% रहा. पतरातू प्रखंड में 46471 महिलाओं एवं 51673 पुरुषों कुल 98144 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं पतरातू प्रखंड में मतदान का प्रतिशत 62.90% रहा. तीसरे चरण में कुल 52312 महिलाओं एवं 57676 पुरुषों, कुल 109988 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं मतदान का प्रतिशत 72.62% रहा.

15:15 May 24

तीसरे चरण की वोटिंग संपन्न

तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. इस चरण में 19 जिलों के 70 प्रखंडों के कुल 1047 ग्राम पंचायतों के लिए वोटिंग हुई. इस फेज में रांची जिला के ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम और सिल्ली प्रखंड में भी मतदान हुआ. कुल 15,376 सीटें हैं, इनमें से 5,950 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. जबकि 722 सीट रिक्त हैं. इस लिहाज से तीसरे फेज में कुल चार कैटेगरी में कुल 8,704 पदों के लिए वोट डाले गए. चुनाव आयोग ने 70 प्रतिशत वोटिंग होने की संभावना जाहिर की है.

14:28 May 24

1 बजे तक 41.5 फीसदी वोटिंग

तीसरे चरण का पंचायत चुनाव: दोपहर 1 बजे तक राज्यभर में 42.5 फीसदी मतदान, राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने दी जानकारी.

14:22 May 24

चाईबासा में दिखा उत्साह

चाईबासा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के तीसरे चरण में पश्चिम सिंहभूम जिले के 5 प्रखंडों खुंटपानी(130), सदर चाईबासा(262), झींकपानी(96), तांतनगर(128) व मंझारी(135) के कुल 751मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. इसको लेकर लोगों में उत्साह नजर आया. लोग कतारबद्ध होकर अपनी बारी के आने के इंतजार कर रहे हैं. युवा बुजुर्ग और वृद्ध वर्ग में वोटिंग के लिए उत्साह दिखा. जिले के 5 प्रखंडों में 2 लाख 72 हजार 696 वोटरों के द्वारा मताधिकार का प्रयोग किया गया है. जिले में मतदान को लेकर तीन स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई. तीसरे चरण के तहत मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए 93 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति किया गया. उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की गई थी.

14:20 May 24

सरायकेला में दिखा मतदाताओं में उत्साह

सरायकेला खरसावां के 5 प्रखंडों में पंचायत चुनाव के तहत 3.5 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जिसमें 1318 प्रत्याशी का भाग का फैसला होगा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 11 जिला परिषद, 101 पंचायत समिति सदस्य, 79 मुखिया और 1002 वार्ड सदस्यों का भाग का फैसला होगा, वहीं जिला प्रशासन की ओर से कुल 1002 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, मतदान संपन्न कराने को लेकर जिले में 5000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया. शहरी क्षेत्र से सटे गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत पंचायत क्षेत्र के बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भी अहले सुबह वोटरों ने कतार में लग अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, बात करे नक्सल प्रभावित क्षेत्र की, तो यहां जिला पुलिस और प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए गए, कुचाई और खरसावां प्रखंड अंतर्गत कई नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बूथों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील घोषित कर वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ मतदान दोपहर 3:00 बजे संपन्न होगा. जिसके बाद सभी मत पेटियों को सरायकेला स्थिति काशी साहू कॉलेज के स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा. गौरतलब है कि सरायकेला जिले में दो भागों में पंचायत चुनाव कराए जाने हैं, जिसके तहत प्रथम चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है और तीसरे चरण के तहत आज मतदान जारी है.

11:19 May 24

सिमडेगा में मतदाताओं में उत्साह

panchayat election
सिमडेगा में मतदान जारी

सिमडेगा में आज तीसरे चरण के मतदान में 97336 मतदाता 301 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदान कर रहे हैं. तीसरे चरण के लिए कोलेबिरा और जलडेगा प्रखंड में मतदान जारी है. मतदान को लेकर प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है. आज सुबह सात बजे से मतदान कार्य शुरू हो चुका है. तीसरे चरण के मतदान संपन्न कराने के लिए कुल 189 भवनों में 270 मतदान केंद्रों में मतदान कराये जा रहे हैं. जिसमें 87 भवनों के 120 मतदान केंद्र संवेदनशील और 90 भवनों में बने 130 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील श्रेणी में हैं. तीसरे चरण में मात्र 20 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी में हैं. संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए उपायुक्त आर राॅनिटा द्वारा प्रखंड प्रशासन को खास निर्देश दिए गए हैं.

वहीं तीसरे चरण के लिए कोलेबिरा प्रखंड के कुल 11 पंचायतों में मतदान होना है. पंचायत चुनाव के लिए यहां कुल 168 पद सृजित हैं. जिसमें कुल 258 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. जिसमें 120 पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. शेष 46 पदों के लिए मतदान हो रहा है. जिसमें 138 प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े हैं. यहां वार्ड के दो पद रिक्त रह गये हैं. यहां कुल 50,558 मतदाता 138 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

जलडेगा प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए कुल 152 पद सृजित हैं. जिसमें कुल 255 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इसमें से 92 पद पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. शेष 60 पदों के लिए मतदान हो रहा है. जिसमें यहां के कुल 46778 मतदाता 163 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं.

पंचायत चुनाव के पहले चरण में सिमडेगा के चार प्रखंडों में 63.37 प्रतिशत और दूसरे चरण में दो प्रखंडों में 64.92 प्रतिशत मतदान हुए है. हरेक चरण में मतदाता जागरुकता का परिचय दे रहे हैं. तीसरे चरण में आज और अधिक मतदान होने की उम्मीद है

10:12 May 24

सुबह 9 बजे तक 18 फीसदी मतदान

तीसरे चरण का पंचायत चुनाव: राज्यभर में सुबह 09 बजे तक करीब 18 फीसदी मतदान हुआ है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने जानकारी दी है.

09:58 May 24

दुमका में तीसरे चरण का मतदान

panchayat election
वोटिंग के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं

दुमका के तीन प्रखंड रानीश्वर, मसलिया और दुमका सदर के 63 पंचायत में आज मतदान हो रहा है. बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है. ग्रामीण अपने गांव की सरकार चुनने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. आज के मतदान में कुल 2,90,385 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,45,520 है जबकि महिला मतदाता 1,44,865 हैं. कुल प्रत्याशियों की संख्या 1318 है. पदों की बात करें तो आज 927 पदों के लिए वोटिंग हो रही है. जिसमें मुखिया के 63 पद, पंचायत समिति सदस्य के 78 और जिला परिषद के 8 पद शामिल है. आज लगभग चार हजार मतदानकर्मियों को मतदान कार्य में लगाया गया है. इधर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. दुमका सदर को छोड़ रानीश्वर और मसलिया का कुछ इलाका नक्सल प्रभावित माना जाता है. कई बार इन इलाकों में नक्सली गतिविधियां देखी गई. ऐसे में सुरक्षा बल मुस्तैद है. जिला पुलिस बल के अलावा एसआईआरबी, एसएसबी के जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है.

09:56 May 24

पलामू में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान

panchayat election
पलामू में मतदान

पलामूः पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में पलामू में वोटिंग शुरू हो गई है. तीसरे चरण में पलामू के मनातू, पांकी, तरहसी, सतबरवा और लेस्लीगंज में चुनाव हो रहा है. तीसरे चरण के लिए 911 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. जिसमें से 243 अति संवेदनशील जबकि 173 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. वोटिंग को लेकर बिहार सीमा पर एंटी नक्सल अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में छह कंपनी सीआरपीएफ और दो कंपनी जगुआर की तैनाती की गई. तीसरे चरण में 71 मुखिया, 80 से अधिक पंचायत समिति सदस्य और 09 जिला परिषद सदस्यों का चुनाव होना है. मंगलवार को 3,30,747 मतदाता अपने अधिकारों का प्रयोग करेंगे. जिसमें 1,56,721 महिला मतदाता हैं. तीसरे चरण के मतदान को देखते हुए चार हजार से अधिक पुलिस बल की तैनाती की गई है. अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल की तैनाती की गई है. जबकि कई मतदान केंद्रों पर होमगार्ड और सहायक पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं.

08:19 May 24

पूर्वी सिंहभूम में मतदान शुरू

पूर्वी सिंहभूम जिला के बोड़ाम, पटमदा और पोटका प्रखंड के कुल 707 केंद्र में मतदान शुरू.

07:53 May 24

गढ़वा में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू

panchayat election
गढ़वा में वोट डालते मतदाता

गढ़वाः जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण का मतदान शुरू हो गया है. लोग अहले सुबह अपने घरों से मतदान करने मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं. तीसरे चरण के चुनाव में जिले में जिला परिषद के कुल आठ पद के लिए 48 प्रत्याशी, मुखिया के 66 पद के लिए 579 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य 83 पद के लिए 450 प्रत्याशी एवं ग्राम पंचायत सदस्य के 848 पद के लिए 1705 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिले के 322576 मतदाता आज कुल 2782 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर देंगे. नगर उंटारी के कबिसा मध्य विद्यालय में चार बूथ बनाए गए हैं. जहां शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है. जिले में तृतीय चरण के चुनाव के लिए कुल 848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 2544 मतदान अधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. 148 पीठासीन एवं 123 सेक्टर मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर लगाए गए हैं. जिले के जिन आठ प्रखंडों में आज मतदान शुरू हुआ है, उसमें खरौंधी प्रखंड के 103 मतदान केंद्र, केतार प्रखंड के 102 मतदान केंद्र, भवनाथपुर प्रखंड के 127 मतदान केंद्र, बिशुनपुरा प्रखंड के 65 मतदान केंद्र, रमुना प्रखंड के 140 मतदान केंद्र, नगर उंटारी प्रखंड के 140 मतदान केंद्र, सगमा प्रखंड के 60 मतदान केंद्र एवं धुरकी प्रखंड के 111 मतदान केंद्र शामिल हैं. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्रों पर पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं. सेक्टर मजिस्ट्रेट भी पेट्रोलिंग कर शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाने में जुटे हुए हैं. कुल मिलाकर अभी तक पूरे जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान शुरू होने की सूचना है. कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. सेक्टर मजिस्ट्रेट अनिल राजपूत ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया है. सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं.

07:28 May 24

रांची में मतदान शुरू

पंचायत चुनाव का तीसरा चरण:राज्य के 19 जिलों के 70 प्रखंडों में मतदान शुरू. रांची के नामकुम सहित 4 प्रखंडों में हो रहा है मतदान. बूथों पर बड़ी संख्या में हैं मतदाता, गांव की सरकार बनाने के लिए लोगों में देखा जा रहा है खासा उत्साह.

06:50 May 24

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान

रांची: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है. इस चरण में 19 जिलों के 70 प्रखंडों के कुल 1047 ग्राम पंचायतों के लिए वोटिंग हो रही है. इस फेज में रांची जिला के ओरमांझी, अनगड़ा, नामकुम और सिल्ली प्रखंड में भी वोटिंग हो रही है. इस फेज में कुल 15,376 सीटें हैं. इनमें से 5,950 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. जबकि 722 सीट रिक्त हैं. इस लिहाज से तीसरे फेज में कुल चार कैटेगरी में कुल 8,704 पदों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. अतिसंवेदनशील और संवेदनशील बूथों की संख्या ज्यादा होने की वजह से राज्य निर्वाचन आयोग ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया है.

Last Updated : May 25, 2022, 7:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.