ETV Bharat / city

झारखंड में बुधवार को 136 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, राज्य में कुल आंकड़ा पहुंचा 3,192 - झारखंड में कोरोना वायरस से मौत

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो भारत में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 24,879 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि पिछले 24 घंटे में 487 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के ताजा मामले सामने आने के बाद देशभर में अब तक 7,67,296 केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं और कुल 21,129 लोगों की मौत हो चुकी है.

corona patients in Jharkhand
झारखंड में कोरोना वायरस
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 6:34 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 12:35 PM IST

रांची: झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 136 नये मामले सामने आये हैं. जिसमें सबसे ज्यादा धनबाद से 36 मरीज मिले है. 17 कोरोना पॉजिटिव मामले कोडरमा जिले से मिले हैं. साहिबगंज से 10, रांची से 6, पूर्वी सिंहभूम से 34, पाकुड़ से 2, गढ़वा और गुमला से 1-1 केस सामने आए हैं. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,192 हो गई है.

ये भी पढ़ें- अखिलेश ने घर को बनाया नर्सरी, 8000 दुर्लभ प्रजाति के पेड़-पौधों का करते हैं संरक्षण

बता दें कि बुधवार को 2,790 लोगों की सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 2,712 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं अब तक झारखंड में कुल 16,4504 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. वहीं राज्य में अब तक 30,451 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो 27,5481 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 69.24% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.7% हो गई है.

राज्य में रविवार को 66 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2,170 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 1022 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2,169 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो553702
चतरा5852
देवघर5541
धनबाद261124 03
दुमका1607
पूर्वी सिंहभूम62027902
गढ़वा11397
गिरिडीह1048602
गोड्डा1708
गुमला1209601
हजारीबाग21318303
जामताड़ा2828
खूंटी332701
कोडरमा22816201
लातेहार6153
लोहरदगा7549
पाकुड़5331
पलामू7160
रामगढ़150123
रांची30616904
साहिबगंज270502
सरायकेला9644
सिमडेगा35935201
पश्चिमी सिंहभूम7357
कुल3,1922,17022
Note: राज्य में अभी कुल 1022 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 136 नये मामले सामने आये हैं. जिसमें सबसे ज्यादा धनबाद से 36 मरीज मिले है. 17 कोरोना पॉजिटिव मामले कोडरमा जिले से मिले हैं. साहिबगंज से 10, रांची से 6, पूर्वी सिंहभूम से 34, पाकुड़ से 2, गढ़वा और गुमला से 1-1 केस सामने आए हैं. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 3,192 हो गई है.

ये भी पढ़ें- अखिलेश ने घर को बनाया नर्सरी, 8000 दुर्लभ प्रजाति के पेड़-पौधों का करते हैं संरक्षण

बता दें कि बुधवार को 2,790 लोगों की सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 2,712 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं अब तक झारखंड में कुल 16,4504 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. वहीं राज्य में अब तक 30,451 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो 27,5481 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 69.24% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.7% हो गई है.

राज्य में रविवार को 66 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2,170 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 1022 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2,169 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो553702
चतरा5852
देवघर5541
धनबाद261124 03
दुमका1607
पूर्वी सिंहभूम62027902
गढ़वा11397
गिरिडीह1048602
गोड्डा1708
गुमला1209601
हजारीबाग21318303
जामताड़ा2828
खूंटी332701
कोडरमा22816201
लातेहार6153
लोहरदगा7549
पाकुड़5331
पलामू7160
रामगढ़150123
रांची30616904
साहिबगंज270502
सरायकेला9644
सिमडेगा35935201
पश्चिमी सिंहभूम7357
कुल3,1922,17022
Note: राज्य में अभी कुल 1022 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 9, 2020, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.