ETV Bharat / city

झारखंड में टूटे सभी रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 268 कोरोना संक्रमित, 3 की मौत - झारखंड में कोरोना वायरस से मौत

भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. भारत की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,36,368 के पार कर गई है. देश में 3,18,652 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि अब तक 5,93,013 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. वहीं, इस महामारी में अब तक 24,314 मरीजों की मौत हो चुकी है.

corona patients in Jharkhand
झारखंड में कोरोना वायरस
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 6:15 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 1:29 PM IST

रांची: झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. मंगलवार को 268 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इनमें सबसे अधिक 59 मामले राजधानी रांची से सामने आए हैं. राज्‍य में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से कुल 3 मौत हुई हैं. कुल संक्रमितों में लातेहार में 33, कोडरमा में 26, गिरिडीह में 25, पूर्वी सिंहभूम में 29, पाकुड़ और धनबाद में 11-11, चतरा में 10, रामगढ़ , साहिबगंज और गोड्डा में 6-6, लोहरदगा और गढ़वा में 5-5, हजारीबाग और दुमका में 4-4, पलामू में 3 सरायकेला में 5 देवघर में 3, पश्चिमी सिंहभूम, जामताड़ा, सिमडेगा में 2-2, खूंटी से एक मरीज शामिल है. अब राज्य में 4,246 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की ये कैसी बिडंबना, भुखमरी की कगार पर जिले के 6,000 शिक्षक

बता दें कि मंगलवार को 5,202 लोगों की स्वैब सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 4,934 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. झारखंड में अब तक कुल 1,89,873 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. वहीं राज्य में अभी 24,550 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो 2,74,572 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 57.44% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.85% हो गई है.

मंगलवार को 77 मरीज हुए स्वस्थ

राज्य में मंगलवार को 77 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2,428 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 1,782 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2,245 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो934502
चतरा13052
देवघर884501
धनबाद30615507
दुमका2710
पूर्वी सिंहभूम71032504
गढ़वा15597
गिरिडीह1529603
गोड्डा290801
गुमला1309801
हजारीबाग30019603
जामताड़ा3528
खूंटी363101
कोडरमा30817302
लातेहार11855
लोहरदगा10958
पाकुड़10431
पलामू9880
रामगढ़198125
रांची49421208
साहिबगंज491002
सरायकेला10953
सिमडेगा37035601
पश्चिमी सिंहभूम9857
कुल4,2462,42836
Note: राज्य में अभी कुल 1,782 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. मंगलवार को 268 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इनमें सबसे अधिक 59 मामले राजधानी रांची से सामने आए हैं. राज्‍य में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से कुल 3 मौत हुई हैं. कुल संक्रमितों में लातेहार में 33, कोडरमा में 26, गिरिडीह में 25, पूर्वी सिंहभूम में 29, पाकुड़ और धनबाद में 11-11, चतरा में 10, रामगढ़ , साहिबगंज और गोड्डा में 6-6, लोहरदगा और गढ़वा में 5-5, हजारीबाग और दुमका में 4-4, पलामू में 3 सरायकेला में 5 देवघर में 3, पश्चिमी सिंहभूम, जामताड़ा, सिमडेगा में 2-2, खूंटी से एक मरीज शामिल है. अब राज्य में 4,246 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन की ये कैसी बिडंबना, भुखमरी की कगार पर जिले के 6,000 शिक्षक

बता दें कि मंगलवार को 5,202 लोगों की स्वैब सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 4,934 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. झारखंड में अब तक कुल 1,89,873 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. वहीं राज्य में अभी 24,550 लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया, तो 2,74,572 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की हिदायत दी गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 57.44% है. वहीं राज्य में मृत्यु दर 0.85% हो गई है.

मंगलवार को 77 मरीज हुए स्वस्थ

राज्य में मंगलवार को 77 मरीज ठीक होकर विभिन्न कोविड अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं अब तक 2,428 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. फिलहाल झारखंड में सिर्फ 1,782 एक्टिव कोरोना केस हैं. वहीं राज्य में कुल कोरोना मरीजों में 2,245 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो934502
चतरा13052
देवघर884501
धनबाद30615507
दुमका2710
पूर्वी सिंहभूम71032504
गढ़वा15597
गिरिडीह1529603
गोड्डा290801
गुमला1309801
हजारीबाग30019603
जामताड़ा3528
खूंटी363101
कोडरमा30817302
लातेहार11855
लोहरदगा10958
पाकुड़10431
पलामू9880
रामगढ़198125
रांची49421208
साहिबगंज491002
सरायकेला10953
सिमडेगा37035601
पश्चिमी सिंहभूम9857
कुल4,2462,42836
Note: राज्य में अभी कुल 1,782 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Jul 15, 2020, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.