रांची: रविवार को हजारीबाग से एक और कोरोना वायरस का संक्रमित मरीज मिला है. इसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या 157 हो गई है. बता दें कि इसके साथ ही हजारीबाग में कुल मरीजों की संख्या चार हो गई है. हालांकि इनमें से तीन मरीज ठीक होकर पहले ही घर जा चुके हैं.
हजारीबाग में कोरोना का एक नया मामला
रविवार को हजारीबाग में कोरोना का एक नया मामला आया है. इसके साथ ही हजारीबाग में कुल मरीजों की संख्या चार हो गई है. वहीं बीते शुक्रवार को झारखंड में अब तक के सबसे ज्यादा 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे.
रांची में कुल मरीजों की संख्या 93
झारखंड में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 157 हो चुकी है. बीते शुक्रवार को गढ़वा में 20 मरीज मिलने के बाद पूरे गढ़वा जिले में मरीजों की संख्या 23 हो चुकी है. वहीं कोडरमा में 2 मरीज मिलने के बाद जिले में कुल मरीजों की संख्या 3 हो चुकी है.
गढ़वा में कुल मरीजों की संख्या 23
स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 157 हो गई है. गढ़वा में 23 तो धनबाद में कुल मरीजों की संख्या चार हो गई है. वहीं हजारीबाग में रविवार को एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है.
विभिन्न जिलों में मरीजों की संख्या
- रांची - 93
- बोकारो - 10
- हजारीबाग- 04
- पलामू - 08
- धनबाद- 04
- देवघर- 04
- सिमडेगा- 02
- कोडरमा- 03
- गिरिडीह- 01
- गढ़वा- 23
- जामताड़ा- 02
- गोड्डा- 01
- दुमका- 02