रांची: शनिवार को बाबानगरी देवघर में कोरोना के दो संक्रमित मरीज पाए गए हैं. 2 मरीज पाने के बाद देवघर में कुल कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो गई है. तो वहीं पूरे राज्य में अब तक 115 कोरोना से संक्रमित मरीज की पुष्टि हो चुकी है.
13752 संदिग्ध लोगों का सैंपल कोरोना जांच के लिया गया
हालांकि, राहत की बात यह है कि शनिवार को रांची में एक भी कोरोना के संक्रमित मरीज नहीं पाए गए हैं. अब तक पूरे राज्य में 13,752 संदिग्ध लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिए गए हैं, जिसमें 115 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है.
रांची में कुल मरीजों की संख्या 83
स्वास्थ्य विभाग के सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 115 हो गई है. इसके साथ ही रांची में कुल मरीजों की संख्या 83 हो गई है.
विभिन्न जिलों में मरीजों की संख्या
- रांची - 83
- बोकारो - 10
- हजारीबाग- 03
- पलामू - 03
- धनबाद- 02
- देवघर- 04
- सिमडेगा- 02
- कोडरमा- 01
- गिरिडीह- 01
- गढ़वा- 03
- जामताड़ा- 02
- गोड्डा- 01