ETV Bharat / city

LIVE UPDATES: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही लंच के बाद शुरू - बजट सत्र की कार्यवाही

live-updates-of-6th-day-of-jharkhand-assembly-budget-session-proceedings
LIVE UPDATES: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 6ठा दिन, बजट पर सरकार देगी जवाब
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 11:03 AM IST

Updated : Mar 5, 2021, 5:26 PM IST

17:25 March 05

5:20 March 05

सदन की कार्यवाही सोमवार 8 मार्च को 11:00 बजे तक के लिए स्थगित

17:25 March 05

5:16 March 05

वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार 50000 तक का कृषि लोन माफ करने की घोषणा की गई है अगले साल एक लाख तक का ऋण माफ किया जाएगा

17:17 March 05

5:15 March 05

वित्त मंत्री बजट पर उठाए गए सवालों का सही जवाब नहीं दे रहे हैं यह कहते हुए भाजपा विधायकों ने सदन से वाकआउट किया

17:15 March 05

5:10 March 05

रामचंद्र चंद्रवंशी को दिया जवाब, बजट के पेज नंबर 7 पर स्पष्ट जिक्र है कि कहां कहां से पैसे आएंगे

17:14 March 05

5:10 March 05

मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा झारखंड आंदोलन की शुरुआत जयपाल सिंह मुंडा ने की और उसे आगे बढ़ाया गुरुजी ने

17:03 March 05

5:01 March 05

बजट पर वित्त मंत्री रामेश्वर  उरांव सरकार का जवाब प्रस्तुत कर रहे हैं

15:05 March 05

3:03 March 05

भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने बजट को निराशाजनक और दिशाविहीन बताया

14:14 March 05

सदन की कार्यवाही फिर से शुरू

लंच के बाद झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू. बजट के समर्थन में अपना पक्ष रख रहे हैं झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू.

12:48 March 05

सदन की कार्यवाही स्थगित

बीजेपी के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 22 मार्च को कृषि बिल और अन्य पर दूसरी पाली में वाद विवाद होगा. स्पीकर ने कहा कि गुरुवार को कार्य कार्य मंत्रणा की बैठक में इस पर फैसला हुआ था.

12:46 March 05

सदन की कार्यवाही शुरू

सदन में ध्यानाकर्षण की सूचनाएं दी जा रही हैं. वेल में भाजपा का हंगामा.

11:28 March 05

सदन की कार्यवाही स्थगित

हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 12.30बजे तक के लिए स्थगित.

11:21 March 05

तख्ती लेकर बीजेपी विधायकों का हंगामा

तख्ती लेकर वेल में भाजपा विधायकों का हंगामा. विधायकों से मार्शल ने तख्ती ली.

11:13 March 05

सदन में हंगामा

सत्र के 6ठे दिन भी बीजेपी का हंगामा. वेल में पहुंचे बीजेपी के विधायक. भानु प्रताप ने कार्य संचालन नियमावली की अनदेखी का आरोप लगाया. कार्यस्थगन लाकर चर्चा चाहते हैं भाजपा विधायक. स्पीकर ने कार्य संचालन नियमावली का हवाला दिया.

11:09 March 05

सदन की कार्यवाही शुरू

झारखंड विधानसभा के 6ठे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है.

08:22 March 05

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज छठा दिन है. आज सरकार की ओर से बजट पर जवाब दिया जाएगा. इससे पहले 5वें दिन सदन में काफी हंगामा हुआ. जिसे शांत करने के लिए कार्य मंत्रणा की बैठक हुई. जिसके बाद सदन सुचारू रूप से चलने लगा. 

17:25 March 05

5:20 March 05

सदन की कार्यवाही सोमवार 8 मार्च को 11:00 बजे तक के लिए स्थगित

17:25 March 05

5:16 March 05

वित्त मंत्री ने कहा कि इस बार 50000 तक का कृषि लोन माफ करने की घोषणा की गई है अगले साल एक लाख तक का ऋण माफ किया जाएगा

17:17 March 05

5:15 March 05

वित्त मंत्री बजट पर उठाए गए सवालों का सही जवाब नहीं दे रहे हैं यह कहते हुए भाजपा विधायकों ने सदन से वाकआउट किया

17:15 March 05

5:10 March 05

रामचंद्र चंद्रवंशी को दिया जवाब, बजट के पेज नंबर 7 पर स्पष्ट जिक्र है कि कहां कहां से पैसे आएंगे

17:14 March 05

5:10 March 05

मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा झारखंड आंदोलन की शुरुआत जयपाल सिंह मुंडा ने की और उसे आगे बढ़ाया गुरुजी ने

17:03 March 05

5:01 March 05

बजट पर वित्त मंत्री रामेश्वर  उरांव सरकार का जवाब प्रस्तुत कर रहे हैं

15:05 March 05

3:03 March 05

भाजपा विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने बजट को निराशाजनक और दिशाविहीन बताया

14:14 March 05

सदन की कार्यवाही फिर से शुरू

लंच के बाद झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू. बजट के समर्थन में अपना पक्ष रख रहे हैं झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू.

12:48 March 05

सदन की कार्यवाही स्थगित

बीजेपी के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 22 मार्च को कृषि बिल और अन्य पर दूसरी पाली में वाद विवाद होगा. स्पीकर ने कहा कि गुरुवार को कार्य कार्य मंत्रणा की बैठक में इस पर फैसला हुआ था.

12:46 March 05

सदन की कार्यवाही शुरू

सदन में ध्यानाकर्षण की सूचनाएं दी जा रही हैं. वेल में भाजपा का हंगामा.

11:28 March 05

सदन की कार्यवाही स्थगित

हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 12.30बजे तक के लिए स्थगित.

11:21 March 05

तख्ती लेकर बीजेपी विधायकों का हंगामा

तख्ती लेकर वेल में भाजपा विधायकों का हंगामा. विधायकों से मार्शल ने तख्ती ली.

11:13 March 05

सदन में हंगामा

सत्र के 6ठे दिन भी बीजेपी का हंगामा. वेल में पहुंचे बीजेपी के विधायक. भानु प्रताप ने कार्य संचालन नियमावली की अनदेखी का आरोप लगाया. कार्यस्थगन लाकर चर्चा चाहते हैं भाजपा विधायक. स्पीकर ने कार्य संचालन नियमावली का हवाला दिया.

11:09 March 05

सदन की कार्यवाही शुरू

झारखंड विधानसभा के 6ठे दिन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है.

08:22 March 05

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज छठा दिन है. आज सरकार की ओर से बजट पर जवाब दिया जाएगा. इससे पहले 5वें दिन सदन में काफी हंगामा हुआ. जिसे शांत करने के लिए कार्य मंत्रणा की बैठक हुई. जिसके बाद सदन सुचारू रूप से चलने लगा. 

Last Updated : Mar 5, 2021, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.