जमशेदपुर टाटानगर रेलवे के गुड्स यार्ड से ऑक्सीजन के 10 टैंक रेल मार्ग से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुआ है. जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे गुड्स गार्ड से पहली बार रेल मार्ग से ऑक्सीजन दूसरे प्रदेश में भेजा जा रहा है. 1 टैंक में 8.50 टन ऑक्सीजन है. बर्मा माइंस लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से रेल मार्ग के जरिए पहली खेप उत्तर प्रदेश के लिए भेजा जा रहा है. 7 माल वाहक वैगन में से 5 वैगन में 10 टैंक रखा गया है. 7 माल वाहक वैगन के पहले और अंत में सुरक्षा के दृष्टिकोण से खाली वैगन रखा गया है. इस रैक के साथ आरपीएफ और रेलवे की टीम भी साथ जा रही है.
LIVE UPDATES: झारखंड में कम हुई कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे में मिले 5हजार से कम मरीज
13:41 May 03
10 ऑक्सीजन टैंक भेजा जा रहा लखनऊ
09:53 May 03
115 मरीजों की मौत
रांचीः झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 4,738 नए मामले पाए गए. रविवार को झारखंड में कोरोना से 115 लोगों की जान चली गई. अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 58,519 हो गई है.
रविवार को रांची में 913 मरीज, जमशेदपुर में 652 मरीज, हजारीबाग में 346 मरीज, पलामू में 248 मरीज, बोकारो में 312, दुमका में 17, गढ़वा में 121, गिरिडीह में 155 मरीज, गोड्डा में 115, गुमला में 159 मरीज, कोडरमा में 221, देवघर में 163 मरीज, लातेहार में 157 मरीज, रामगढ़ में 197 मरीज, चाईबासा में 183 मरीज, धनबाद में 136 मरीज, खूंटी में 109 मरीज मिले हैं.
13:41 May 03
10 ऑक्सीजन टैंक भेजा जा रहा लखनऊ
जमशेदपुर टाटानगर रेलवे के गुड्स यार्ड से ऑक्सीजन के 10 टैंक रेल मार्ग से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुआ है. जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे गुड्स गार्ड से पहली बार रेल मार्ग से ऑक्सीजन दूसरे प्रदेश में भेजा जा रहा है. 1 टैंक में 8.50 टन ऑक्सीजन है. बर्मा माइंस लिंडे ऑक्सीजन प्लांट से रेल मार्ग के जरिए पहली खेप उत्तर प्रदेश के लिए भेजा जा रहा है. 7 माल वाहक वैगन में से 5 वैगन में 10 टैंक रखा गया है. 7 माल वाहक वैगन के पहले और अंत में सुरक्षा के दृष्टिकोण से खाली वैगन रखा गया है. इस रैक के साथ आरपीएफ और रेलवे की टीम भी साथ जा रही है.
09:53 May 03
115 मरीजों की मौत
रांचीः झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार पहल कर रही है. सभी जगहों पर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिला प्रशासन की टीम दिन रात मेहनत कर रही है. पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 4,738 नए मामले पाए गए. रविवार को झारखंड में कोरोना से 115 लोगों की जान चली गई. अब राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 58,519 हो गई है.
रविवार को रांची में 913 मरीज, जमशेदपुर में 652 मरीज, हजारीबाग में 346 मरीज, पलामू में 248 मरीज, बोकारो में 312, दुमका में 17, गढ़वा में 121, गिरिडीह में 155 मरीज, गोड्डा में 115, गुमला में 159 मरीज, कोडरमा में 221, देवघर में 163 मरीज, लातेहार में 157 मरीज, रामगढ़ में 197 मरीज, चाईबासा में 183 मरीज, धनबाद में 136 मरीज, खूंटी में 109 मरीज मिले हैं.