रांचीः राजधानी के बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के पास एक बड़ा हादसा टल गया. एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े बच्चों और महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. चपेट में आए सभी लोगों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः दुमका स्टेशन पर बेधड़क ट्रैक पार कर रहे लोग, रेलवे प्रशासन ने की आंखें बंद
दरअसल एक महिला बरियातू इलाके में सड़क पर ही कार चलाना सीख रही थी. अचानक से कार अनियंत्रित हो गई. अनियंत्रित होने के बाद कार ने बरियातू हाउसिंग कॉलोनी के पास आइसक्रीम पार्लर में आइसक्रीम खा रहे बच्चों और महिलाओं को अपनी चपेट में ले लिया. अच्छी बात यह रही कि दुर्घटना के शिकार हुए सभी लोग खतरे से बाहर है. हादसे में एक महिला की पैर की हड्डी टूट गई.
हादसे के बाद लोगों की भीड़ वहां जुट गई. लोगों ने कार सवार महिला को घेर लिया. हालांकि महिला ने लोगों से माफी मांगी और घायलों के अच्छे से इलाज कराने की बात कही. तब जाकर लोग शांत हुए. हादसे को लेकर कोई भी मामला थाना में दर्ज नहीं हुआ है.