रांची: राजधानी रांची में पानी की सप्लाई के लीकेज और अनियमित सप्लाई का मामला अक्सर सामने आता रहा है, लेकिन हैरत की बात है कि पिछले 2 सप्ताह से अल्बर्ट एक्का चौक पर सप्लाई पानी की लीकेज लगातार जारी है और इस पर नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है. आलम यह है कि पानी सप्लाई के समय पर अलबर्ट एक्का चौक पर हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है.
शहर में गंदे पानी की सप्लाई और पानी की सप्लाई में अनियमितता की समस्या लगातार देखी जा रही है. एक तरफ जहां जल स्तर के नीचे जाने की वजह से आम लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ता है, तो वहीं दूसरी तरफ शहर के विभिन्न इलाकों में पानी सप्लाई की पाइप की लीकेज की वजह से लाखों गैलन पानी हर रोज बर्बाद हो रहा है. इसे दुरुस्त करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. हद तो तब हो गई जब शहर के हृदय स्थली अल्बर्ट एक्का चौक पर पिछले 2 सप्ताह से पानी सप्लाई के पाइप की लीकेज की वजह से पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है, लेकिन इसे निगम अनदेखा कर रहा है.
ये भी पढ़ें- पुलिस ड्यूटी मीट का समापन: महिला सुरक्षा पर सीएम हेमंत चिंतित, मानव तस्करी को बताया कलंक
अलबर्ट एक्का चौक के स्थानीय मुकेश ने गुरुवार को बताया गया कि पिछले दो सप्ताह से पानी सप्लाई पाइप की लीकेज की वजह से पानी सड़क पर बर्बाद हो रहा है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिस समय पानी सप्लाई का समय होता है. उस दौरान पानी का लीकेज शुरू हो जाता है और सप्लाई बंद होने के बाद ही लीकेज बंद होता है. उन्होंने बताया कि निगम की गाड़ियां दिनभर इस चौक से होकर गुजरती है, लेकिन इसकी मरम्मत के लिए कोई ध्यान नहीं देता. जिसकी वजह से पानी की बर्बादी बदस्तूर जारी है.