रांची: जिले में एक तरफ कई मोहल्लों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ रहता है तो वहीं, दूसरी तरफ विभाग की लापरवाही के कारण सड़क पर लाखों लीटर पानी बर्बाद होता रहता है. शुक्रवार की सुबह कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला रांची के बूटी मोड़ के पास पाइप लाइन में लीकेज की वजह से बीच सड़क पर पानी का फव्वारा बन गया. करीब 2 घंटे तक पीने का पानी बहता रहा. पानी की बर्बादी के बीच किसी ने खिंची सेल्फी तो किसी ने कार धोया.
आते जाते कई लोग फव्वारा में अपने वाहनों को धो रहे थे तो कई लोग सड़क पर खड़ा होकर पानी के फव्वारे के साथ सेल्फी ले रहे थे. देखते ही देखते लाखों लीटर पानी बहकर सड़क पर बर्बाद हो गया. इस बीच वाहनों के आने-जाने पर भी प्रभाव पड़ा और काफी देर तक ट्रैफिक जाम रहा. लगभग एक घंटे के बाद जानकारी मिलने के पर डैम से पानी बंद कराया गया. इसके बाद मरम्मत की गई.
ये भी देखें- जमशेदपुर में जिला बार एसोसिएशन का चुनाव, सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगी वोटिंग
दरअसल बूटी मोड़ से होकर गुजरने वाली सड़क से मुख्य पाइप लाइन गुजरा है जिसे लगभग आधी राजधानी को पानी की सप्लाई होती है लेकिन अक्सर इस रोड में लीकेज की समस्या आती रहती है. जिसका कोई भी स्थाई समाधान नहीं किया गया. इसकी वजह से इस इलाके में पानी लगातार बर्बाद होते रहता है.