रांचीः लंबे समय से फरार चल रहे अवैध शराब कारोबार का सरगना संजय साहू आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गुप्त सूचना मिलने के बाद मंगलवार को बीआईटी ओपी पुलिस ने संजय साहू को चंदवे स्थित घर से गिरफ्तार किया.
लंबे समय से था फरार
फरार चल रहे शराब माफिया के ऊपर दर्ज दर्जनों मामले में पुलिस और उत्पाद विभाग को उसकी तलाश थी. गिरफ्तार संजय साहू का कई शराब माफियों से साठ-गांठ रहा है. आरोपी ने शराब माफियाओं से साठ-गांठ कर अपना नेटवर्क फैला रखा था और लंबे समय से इस धंधे में जमा था. संजय साहू सस्ते दाम में शराब खरीदकर दोबारा तैयार कर महंगे दाम की शराब बताकर बेच देता था. संजय साहू लापुंग इलाके का रहने वाला है, हालांकि चंदवे स्थित ससुराल में रहकर उसने अवैध शराब की फैक्ट्री खोल रखी थी और चंदवे से ही कारोबार करता था.
संजय साहू पर उत्पाद विभाग में करीब 20 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा बीआईटी ओपी, पिठोरिया थाना, गोदा थाना, कांके थाना सहित कई अन्य थानों में मामला दर्ज है. पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है. इधर, उत्पाद विभाग की टीम भी संजय साहू से पुछताछ की तैयारी में जुट गयी है. उत्पाद विभाग संजय साहू को रिमांड पर लेकर पुछताछ करेगी.
हाल ही में गिरफ्तार हुआ था संजय साहू का भतीजा
2 सितंबर को उत्पाद विभाग और रांची पुलिस की संयुक्त टीम ने चंदवे में जीएस इंटरप्राइजेज के परिसर में चल रहे मिनी शराब फैक्टरी का भंडाफोड़ करते हुए संजय साहू के भतीजे अजय साहू को गिरफ्तार किया था. मौके पर करीब 300 बोतल अंग्रेजी शराब, स्प्रीट, लैपटॉप, नगदी, प्लास्टिक की बोतल, ढक्कन और वाहन बरामद किया गया था. चंदवे में संजय साहू और गंगा साहू ईंट फैक्टरी की आड़ में नकली शराब के निर्माण और बिक्री का काम कर रहा था.
ये भी पढ़ें-टेरर फंडिंग मामले के आरोपी अग्रवाल बंधुओं को हाई कोर्ट से राहत जारी, 7 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई
कई इलाकों में चलता है कारोबार, बिहार होती है सप्लाई
संजय साहू करीब दस वर्ष से शराब कारोबार से जुड़ा है. चंदवे के अलावे लापुंग, बीआईटी ओपी, पिठोरिया सहित कई अन्य इलाकों में अवैध शराब निर्माण करवाता है. 2 सितंबर को पुलिस छापेमारी में संजय के भतीजे अजीत साहू के निशानदेही पर कांके के होचर रिंग रोड स्थित एक झोपड़ी से चार बोरा में खाली प्लास्टिक की बोतल और एक बोरा किंग गोल्ड का ढक्कन बरामद किया था. रेंडो पतरातू के जतरा चौक में महावीर पाहन के घर से आठ जर्किन में 320 लीटर स्प्रीट और शराब में मिलाने के लिए कैरेमल (लाल रंग) जब्त किया था. इसके अलावा पिठोरिया, ओरमांझी, होचर और बीआइटी ओपी क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार से संबंधित सामान भी जब्त किया गया है. संजय साहू बिहार में शराब की खेप भेजता था. बिहार में शराबबंदी के वजह से शराब की मांग अधिक थी.
हातमा बस्ती शराब कांड में स्प्रीट पहुंचाने का है आरोप
अक्टूबर 2018 में रांची के गोंदा थाना इलाके में स्थित हातमा बस्ती में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गयी थी. घटना के बाद पुलिस शराब कारोबारी जगेश्वर उरांव के घर से 1,610 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद किया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब माफिया सोनाराम साहू, मोनाराम साहू और संजय साहू की ओर से अवैध स्प्रिट की सप्लाई जगेश्वर उरांव को किया जा रहा है. इस संबंध में कांके थाना में जगेश्वर उरांव, सोना राम साहू, मोनाराम साहू और संजय साहू के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.