रांची: जिले के उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर 26 सितंबर को जिले में भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा. जिले के सभी अंचलों में भूमि विवाद समाधान दिवस के आयोजन को लेकर उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारी और थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है.
हर शनिवार हो रहा आयेाजन
उपायुक्त के निर्देश पर सभी अंचलों में हर शनिवार को भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी संयुक्त रूप से भूमि विवाद समाधान दिवस का आयोजन कर रहे हैं. इस दौरान अंचल निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक और अंचल अमीन भी उपस्थित होते हैं ताकि भूमि विवादों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित हो सके. भूमि विवाद समाधान दिवस में आए मामलों से संबंधित प्रतिवेदन को हर सोमवार निश्चित रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश उपायुक्त की ओर से सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया है.
ये भी पढ़ें- रांचीः कंस्ट्रक्शन व्यवसायी के ठिकानों पर आइटी की छापेमारी, इनकम टैक्स में अनियमितता का मामला
भूमि विवादों की संख्या में आएगी कमी
भूमि विवाद मुख्य रूप से भूमि की मापी, भूमि का बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन, दखल कब्जा कारणों से जुड़े होते हैं. उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि ससमय भूमि से संबंधित मामलों का निपटारा होने से भूमि विवादों की संख्या में कमी आएगी और इससे विधि व्यवस्था सामान्य बने रहने में भी मदद मिलेगी.