रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की मकर संक्रांति बेहद ही खास होती है. मकर संक्रांति के दिन लालू यादव पर पूरे देश के लोगों की नजर होती है, क्योंकि लालू यादव मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हमेशा ही दही-चूड़ा का भोज किया करते थे. इस बार भी मकर संक्रांति को लेकर लोगों की लालू यादव पर नजर बनी हुई है.
चारा घोटाला के मामले में रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू यादव सजा काट रहे हैं. इसीलिए इस बार भी मकर संक्रांति लालू यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड में ही मनानी पड़ेगी. रिम्स में लालू यादव के चिकित्सक डॉ. डीके झा ने कहा है कि लालू यादव मकर संक्रांति को लेकर काफी उत्साहित हैं. लालू जी मकर संक्रांति हमेशा ही खास रूप से मनाते हैं.
उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से लालू यादव को हाई इन्सुलिन की डोज दी जा रही है और किडनी भी 50% काम कर रहा है. ऐसे में ज्यादा मात्रा में कुछ भी मीठा सेवन करना उनकी सेहत के लिए ठीक नहीं है, लेकिन दही-चूड़ा का वह सेवन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: युवक की सरेआम पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस कर रही जांच
पिछले साल लालू यादव के समर्थक बिहार से उनके लिए चूड़ा-दही लेकर पहुंचे थे. इस साल भी उम्मीद जताई जा रही है कि समर्थक अपने नेता के साथ पर्व मनाने जरूर पहुंचेंगे. अब देखना यह है कि लालू यादव इस बार अपने समर्थक के दही-चूड़ा का कितना सेवन कर पाएंगे.