रांची: बिहार चुनाव को लेकर रांची का रिम्स चर्चा का विषय बना हुआ था. क्योंकि रिम्स के केली बंगलों में बिहार की राजनीति के दिग्गज कहे जाने वाले लालू यादव पिछले 3 वर्षों से सजायाफ्ता कैदी के रूप में इलाजरत हैं. इसलिए केली बंगला से ही बिहार चुनाव की दिशा और दशा को तय कर रहे थे, साथ ही अपने बेटे तेजस्वी को समय-समय पर जेल से ही राजनीतिक ज्ञान देने का काम किए. जिसका लाभ कहीं ना कहीं बिहार चुनाव के बाद देखने को मिल रहा है.
वहीं आज का दिन भी लालू यादव के लिए बेहद खास है क्योंकि उनके बेटे तेजस्वी यादव का जन्मदिन है और उनके जन्मदिन पर लालू यादव ने अपने बेटे को आशीर्वाद दिया. वहीं तेजस्वी यादव के जन्मदिवस के मौके पर लालू यादव से मिलने पहुंचे राघोपुर विधानसभा के रहने वाले लालू यादव के प्रशंसक बताते हैं कि तेजस्वी यादव के जन्मदिन के मौके पर बिहार की जनता उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें- 31 साल के हुए तेजस्वी यादव, परिवार संग मनाया जन्मदिन
एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखा जा रहा है जिसका फैसला 10 नवंबर को होना है. इसे लेकर 09 नवंबर को बिहार-झारखंड के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ रिम्स में भी लालू के प्रशंसकों ने तेजस्वी को 31वें जन्मदिवस की बधाईयां दी.